अमरावतीमहाराष्ट्र

‘अंबा गरबा महाकुंभ’ 3 से

40 हजार स्क्वे. फीट का भव्य मैदान तैयार

* अहमदाबाद के गायक विशाल पतिक, किंजल के साथ ‘तारक मेहता’ के जेठालाल की होगी उपस्थिति
* दिनेश अग्रवाल ने दी जानकारी
अमरावती/दि.30– शहर में पहली बार ‘अंबा गरबा महाकुंभ’ का गुरुवार 3 से 11 अक्तूबर तक आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय शंकर नगर स्थित भामकर क्रिकेट अकादमी के मैदान पर हर दिन रात 7 से 10 बजे तक भव्य गरबा महोत्सव होगा. जिसमें गुजरात के सुविख्यात गायक विशाल पतिक व गायिका किंजल के साथ 9 सदस्यीय टीम पारंपारिक गरबा गीतों के साथ आकर्षण सजावट, ध्वनि यंत्रणा के माध्यम से गरबा में रंग भरेंगे. इसके लिए आयोजकों द्वारा करीब 40 हजार स्क्वे. फीट का भव्य मैदान तैयार किया गया है. जिसमें समूह गरबा, युवक व युवतियों के लिए स्वतंत्र गरबा मैदान होगा. साथ ही इन सभी संवर्ग में युवाओं को पुरस्कार जीतने का भी मौका दिया जाएगा, यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्य दिनेश अग्रवाल ने दी.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए दिनेश अग्रवाल ने बताया कि, शहर में पहली बार ‘अंबा गरबा महाकुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार 3 अक्तूबर को शहर के गणमान्यों के हाथों पूर्जा अर्चना के साथ नवरात्र उत्सव प्रारंभ होगा. नवरात्र अर्थात भक्ति शक्ति आराधना व उत्साह का महाकुंभ होता है. इस उपलक्ष्य में शहरवासियों को सुरक्षित व पारिवारिक माहौल में गरबा खेलने का आनंद प्राप्त हो, संगीत नृत्य के ताल पर माता की आराधना कर पाएं. 9 दिनों तक उत्सव का आनंद ले सके, इसलिए ‘अंबा गरबा महाकुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ के लिए कुल 40 हजार स्क्वे. फीट का मैदान तैयार किया है. जिसमें कम से कम 1500 की बैठक व्यवस्था व दो हजार के करीब दर्शक खडे रहकर गरबा का आनंद ले सकें, यह कोशिश की जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने विविध समितियों का गठन किया गया है. साथ ही पासेस के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. शहर में विविध 8 स्थानों पर नि:शुल्क पासेस उपलब्ध करवाई जाएगी. ‘अंबा गरबा महाकुंभ’ में गुजरात अहमदाबाद गुजराती गायक विशाल पतिक व गायिका किंजल अपने 9 सदस्यीय टीम के साथ सहभागी होंगे. इसके अलावा ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ की सुविख्यात जोडी के सदस्य जेठालाल, जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली का भी अमरावती में आगमन होगा. इसके अलावा अन्य कलाकार की उपस्थिति रहेगी. ‘अंबा गरबा महाकुंभ’ में विविध स्पर्धाओं का आयोजन होगा. जिसमें ग्रुप गरबा के लिए 51 हजार रुपए तक के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. साथ ही बेहतरीन वेशभूषा हेतु लाखों के पुरस्कारों का वितरण होगा. रविवार को विधायक रवि राणा के हाथों मैदान का भूमिपूजन किया गया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यहां 18 सुरक्षा रक्षकों के साथ 4 बाउंसर रखे जाएंगे. पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षित किया जाएगा. 9 दिन चलने वाले ‘अंबा गरबा महाकुंभ’ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक-युवतियों से उपस्थिति दर्ज कर गरबा का आनंद लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है. साथ ही गरबा महाकुंभ में बच्चों के लिए स्पेशल किड्स जोन, फूड जोन का भी समावेश होगा.
प्रेसवार्ता में मनोज चांदवानी, दिनेश सेतिया, डॉ. आशीष मालू, विनय तन्ना, संदीप गुल्हाने, जितु दुधाने, प्रवीण सावले, किशोर पिवाल, राहुल बजाज, वेद सेतिया, करण आशरा, विनय राजानी, अनूप अग्रवाल, अंकुश गोयनका, नितिन बोरेकर, महेश मुलचंदानी, राजेश नानवानी, वैभव बजाज, मयूर मोटवानी, सोहित आहूजा, राहुल चावला, अक्षय बजाज, कमलेश कारिया, नितिन अनासाने, श्वेता तन्ना, पिंकी चांदवानी, मयूरी सेतिया, सिमरन बजाज, स्नेहल गुल्हाने, पूजा बोरेकर, अनीता दुधाने, संगीता सावले, राखी मालू, प्रीती रहेजा, मनीष झांबानी, राजा नानवानी, शुभम जुमनानी, पंकज केवलरामानी, राजेशा कटारिया के साथ आयोजन समिति सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button