राम भक्ति से सराबोर हुई अंबा नगरी
‘एक ही नारा एक ही नाम-जय श्रीराम’ के उदघोष से गूंजा शहर

* भव्य दिव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन, जगह-जगह चला भजन कीर्तन का दौर
* राजकमल चौक पर महाआरती के साथ जबर्दस्त आतिशबाजी
* शोभायात्राओं का पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर जल्लोषपूर्ण स्वागत
अमरावती / दि. 7– गत रोज रामनवमी के पर्व निमित्त अमरावती शहर सहित जिले में जगह-जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन बडे जोशोखरोश के साथ आयोजित किए गये. जिसके तहत जहां एक ओर सभी राम मंदिरों सहित हनुमान मंंदिरों एवं अन्य देव स्थानों व धार्मिक स्थलों में दोपहर 12 बजते ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाते हुए पूरा दिन भजन कीर्तन का दौर चला. वहीं शाम के समय अमरावती शहर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की अगुवाई के तहत श्रीराम नवमी उत्सव शोभायात्रा समिति द्बारा विशालकाय शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही हमालपुरा श्रीराम नवमी उत्सव समिति, बेलपुरा श्रीराम नवमी उत्सव समिति तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्बारा भी शानदार शोभायात्राओं का आयोजन किया गया. इन शोभायात्राओं का शहर में जगह-जगह भावपूर्ण स्वागत किया गया. साथ ही इन शोभायात्राओं में राम भक्तों की उपस्थिति भी जबर्दस्त रही. सभी शोभायात्रा का स्थानीय राजकमल चौराहें पर मिलन हुआ. जिसके चलते राजकमल चौराहें पर उसे महाशोभायात्रा का स्वरूप प्राप्त हो गया था. साथ ही राजकमल चौक पर प्रभु श्रीराम की महाआरती करते हुए शानदार आतिशबाजी की गई. इस समय शहर में नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर इस शोभायात्रा का नागरिकों द्बारा शानदार तरीके से स्वागत किया गया. साथ ही विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों द्बारा जगह-जगह पर अल्पोहार व शीतपेय वितरण की व्यवस्था भी की गई. कल रामनवमी पर दिन भर के दौरान आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों तथा शाम के समय निकाली गई शोभायात्रा के चलते पूरा शहर राम भक्ति में डूब कर सराबोर दिखाई दिया.
भव्य दिव्य रही विहिप और बजरंग दल की शोभायात्रा
श्रीराम नवमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की अगुवाई के तहत श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति द्बारा कल शहर में भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. इस शोभायात्रा का प्रारंभ बालाजी प्लॉट स्थित संत सीतारामदास बाबा मंदिर परिसर के प्रांगण से हुआ. जहां पर सर्वप्रथम मुख्य यजमान निकिता एवं जयेश राजे पवार के हाथों श्रीराम दरबार का पूजन किया गया. उसके उपरांत संतों एवं महंतो द्बारा उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए गये. जिसके उपरांत इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. इस समय शोभायात्रा में शामिल खाटू नरेश श्री श्यामबाबा के भव्य दरबार की झांकी सहित बजरंग दल की वीर रस झांकी एवं सामाजिक संदेश देनेवाली विभिन्न झांकियों के साथ-साथ ढोलताशा मंडली, वारकरी भजन मंडली, आदिवासी नृत्य मंडली, बैन्जो पथक, हरिपाठ पथक एवं साहसिक खेल पथक सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा. बालाजी प्लॉट से निकली यह शोभायात्रा राजापेठ, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट व गांधी चौक होते हुए वकील लाइन स्थित गजानन महाराज मंदिर पहुंची. जहां पर विधि विधान के साथ आरती करते हुए इस शोभायात्रा का समापन किया गया. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर जहां एक ओर गणमान्यों सहित आम नागरिकों द्बारा इस शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु श्रीराम का दर्शन व पूजन किया गया. साथ ही शोभायात्रा की शानदार तरीके से अगुवानी की गई.
* विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रसाद का वितरण व शानदार स्वागत
वहीं विभिन्न चौक- चौराहों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी नागरिकों द्बारा चना, बूंदी, छाछ, ठंडे पानी व शरबत का वितरण किया गया. राजापेठ चौराहें पर बूटी प्लॉट स्थित श्री गुरूद्बारा गुरूसिंग सभा की ओर से राम भक्तों को शरबत वितरित किया गया. वही श्याम चौक पर श्री गुजराती समाज, श्री जलाराम सत्संग मंडल व रघुवीर परिवार की ओर से दिलीप पोपट, हरीष लाठिया, प्रदीप वेद, सीमेश श्राफ, डॉ. धीरेंद्र आडतिया, हर्षद उपाध्याय, भूषण पडिया, सुरेश भट्टी, तुषार श्राफ, पप्पू गगलानी, चंद्रकांत पोपट, सुरेश वसानी, राजेंद्र पारेख, मनीष राजा, विनय पोपट, रौनक मेहता, आकाश वसानी, हीरल अढिया, चेतन सेठिया, आशीष उदनकाट व धवल पोपट द्बारा डेढ क्विंटल चने का प्रसाद वितरित किया गया. साथ ही शोभायात्रा के मार्ग में पडनेवाले घरों व प्रतिष्ठानों के सामने रंगोली बनाकर, दीप जलाकर व फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. इसके अलावा राजकमल चौराहे पर उडानपूल के उपर से इस शोभायात्रा पर जबर्दस्त पुष्पवर्षा की गई.
* खोडके, राणा दंपत्ति व पोटे सहित अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति
इस शोभायात्रा में शिवधारा आश्रम के साई संतोष देवजी महाराज, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, बडनेरा के विधायक रवि राणा, जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा, जिले के पूर्व पालकमंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल तथा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी यश खोडके ने शामिल होकर श्रीराम दरबार का पूजन किया तथा राम भक्तों का उत्साह बढाते हुए सभी को श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही इस शोभायात्रा में वरिष्ठ समाजसेवी लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकांत जाजोदिया और नानकराम मेघनानी, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व महापौर हरीना नंदा, पूर्व पार्षद लकी नंदा, विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे तथा कोविड योध्दा डॉ. रवि भूषण सहित अनेकों गणमान्य की उपस्थिति रही.
इसके साथ ही इस शोभायात्रा में रविराज देशमुख, रोहित देशमुख, बिट्टू सलूजा, अनुपमा तापडिया- लढ्ढा, विजया सांगांबा, विनोद कोष्टी, विशाल कुलकर्णी, डॉ. प्रकाश विश्वकर्मा, अमर बुल्ला, अनिल शर्मा, सतीश पुरी, गायत्री नीलगीरे, मुक्ता वानखडे, एड. सचिन देवरणकर, अनिल साहू, सुधीर बोपुलकर, कन्हैया मित्तल, जीतेन्द्र मोतानी, डॉ. सुरेंद्र चिट्टे, राजीव देशमुख, अर्चना देवडिया, सुभद्रा पोतदार, विजय शर्मा, बंटी पारवानी, मीना शर्मा, निर्मल बजाज, सिध्दूजी सोलंके, आकाश पाली, शंतनु भंडारकर, शरद अग्रवाल, विजय खडसे, दीपक महाराज पाठक, कैलाश ककरानिया, हभप ज्ञानेश्वर महाराज पातशे, हभप आदित्य महाराज रोडे, शिवरंग बडनेरकर, एड. नमिता तिवारी, निखिल विश्वकर्मा, दुर्गेश ठाकुर, देवेन्द्र डेंडवाल, प्रकाश लुंगीकर, गुरूदयालसिंह बावरी, प्रवीण गोयनका, जयप्रकाश अग्रवाल, संतोष कुकडे, मयूर जयस्वाल, अश्विन चौधरी, यश गुप्ता, अनिल शर्मा, प्रणीत सोनी, सचिन रासने, कन्हैया मित्तल, सुधीर बोटीवडकर, पंकज जाधव, राजीव देशमुख, डॉ. प्रांशु देशपांडे, रश्मी नावंदर, राधा कुरील, शीतल वाघमारे, राजेश साहू पड्डा सहित अनेकों राम भक्तों द्बारा हिस्सा लिया गया. साथ ही इस शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति, अंबादेवी व एकवीरा देवी आरती मंडल, शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, शिव हुंकार संगठन, भारत रक्षक रक्षामंच, हिन्दू जनजागरण समिति, हिन्दू महासभा, केसरी सेना, करणी सेना, श्रीराम सेना, विश्व मांगल्य सभा, श्री रविराजजी महाराज परिवार, महानुभाव आश्रम, इस्कॉन मंदिर, वारकरी सम्प्रदाय, गायत्री परिवार, पंतजलि योगपीठ व गुरूदेव सेवामंडल आदि सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
* सुरक्षा के थे कडे इंतजाम
इस शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्बारा सुरक्षा हेतु तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. साथ ही साथ श्रीराम नवमी उत्सव समिति द्बारा भी बजरंग दल के 250 से 300 बजरंगियों तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गावाहिनी की 100 से 150 दुर्गाओं की तैनाती कीइ्र गई थी. जिसके चलते यह पूरा आयोजन बेहद शानदार तरीके और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
हमालपुरा से भी निकली शानदार शोभायात्रा
प्रभु श्रीराम व हनुमानजी की मूर्ति रही सभी के आकर्षण का केन्द्र
हजारों भाविक श्रध्दालुओं की रही उपस्थिति, जल्लोषपूर्ण हुआ आयेाजन
श्री रामनवमी उत्सव समिति हमालपुरा ने कल रविवार 6 अप्रैल को दोपहर 5 बजे हमालपुरा स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर से भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया. जिसके तहत सर्वप्रथम सार्वजनिक हनुमान मंदिर में श्रीराम दरबार का पूजन करने के साथ ही इस शोभायात्रा हेतु विशेष तौर पर बनवाई गई प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी की विशालकाय मूर्तियों का पूजन किया गया. जिसके उपरांत इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. यह शोभायात्रा हमालपुरा से प्रारंभ होकर राजकमल चौक, जयस्तंभ, जवाहर गेट होते हुए गांधी चौक पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का समापन हुआ. इस शोभायात्रा में शिव परिवार, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, महाराणा प्रताप, भव्य राम दरबार सहित कई सजीव झांकियों का समावेश था. साथ ही इस शोभायात्रा में बालाजी रथ, वारकरी दिंडी, महाकाल झांज पथक, ढोल ताशे के साथ ही अनेक पथक भी शामिल थे. जिनके जरिए शोभायात्रा की भव्यता और गरिमा काफी बढ गई थी. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं भगवान श्रीराम का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए सम्मिलित हुई. अत: महिलाओं के लिए विशेष डीजे का प्रबंध किया गया था.
बेलपुरा से रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा
गत रोज राम नवमी के पर्व निमित्त जय बजरंग फ्रेंड्स क्लब बेलपूरा तथा रामनवमी उत्सव समिति बेलापुरा द्वारा शाम 5 बजे सार्वजनिक हनुमान मंदिर से भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें क्षेत्र के सैकडों नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रूप से हिस्सा लिया. यह शोभायात्रा बेलपूरा हनुमान मंदिर शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर चिचफैल, रेल्वे स्टेशन चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ, होते हुए उसी मार्ग से वापिस आकर बेलपुरा हनुमान मंदिर में समाप्त हुई. इस शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, छत्रपति शिवाजी महाराज, बजरंगबली, शिव पार्वती, गजानन महाराज की भव्य और सजीव झांकियों का समावेश था. साथ ही बैंड और ढोल पथक, वारकरी दिंडी, ढोल ताशे के साथ ही अनेक पथक भी शोभायात्रा में शामिल थे. इस शोभायात्रा में बडी संख्या में महिलाएं भगवान श्रीराम का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए सम्मिलित हुई थी. अतः महिलाओं के लिए धुमाल बँजो का प्रबंध किया गया था. जिस पर महिलाएं जमकर थिरकी.