अमरावती

कौंडण्यपुर में हुआ अंबा-रुख्मिणी महोत्सव

फिल्म गाफिल की टीम व नाल-2 फेम चैत्या ने लगाई हाजिरी

अमरावती/दि.11– विगत 5 दिसंबर को विदर्भ की पंढरी कहे जाते श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में विदर्भ की पुरातन राजधानी के अंबा-रुख्मिणी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें नाल-2 फेम चैत्या यानि ख्यातनाम बाल कलाकार श्रीनिवास पोकले ने हाजिरी लगाई. साथ ही जल्द ही समूचे महाराष्ट्र में प्रदर्शित होने जा रहे डॉ. मिलिंद ढोके द्वारा दिग्दर्शित मराठी फिल्म गाफिल के अभिनेता आदित्य राज व अभिनेत्री वैष्णवी बरडे सहित फिल्म की सहनिर्मात्री विजया फुले व वंदना ढोके भी इस महोत्सव में उपस्थित रहे. इस समय सभी उपस्थित गणमान्यों के हाथों आकाश कंदील के जरिए अंबा-रुख्मिणी महोत्सव व गाफिल फिल्म के पोस्टर आसमान में छोडे गए. जिन्हें देखकर सभी उपस्थितों ने फिल्म के टीम का उत्साह बढाया. इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक एड. यशोमति ठाकुर की ओर से राजीव ठाकुर ने इस महोत्सव तथा फिल्म गाफिल की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बाल कलाकार श्रीनिवास पोकले ने अपनी आगामी फिल्म छूमंतर में अभिनेत्री रिंकू राजगुरे के साथ अपने अनुभवों को साकार किया.

इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर भारत राष्ट्र समिति के वर्धा जिला समन्वयक जयकुमार बेलखडे, तिवसा पंस की सभापति शिल्पा हांडे, प्रहार पार्टी के तिवसा प्रमुख संजय देशुमख, अंबिका देवी संस्थान के अध्यक्ष हभप ज्ञानेश्वर महाराज पाचशे, शहीद भगतसिंग वाचनालय (कुर्‍हा) के अध्यक्ष विवेक बिंड, अंबिका देवस्थान के पुजारी नरेंद्र महाराज पूरी, तिवसा खविसं के संचालक रविंद्र हांडे सहित भैयासाहब ठाकरे, गणेश पोकले व संजय महल्ले उपस्थित थे. इस समय गायिका अंकिता आडे व गायक मेहताब शाह, श्रीकांत खंडारे व मुस्तफा शाह ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तूत किए.

कार्यक्रम में संचालन प्रा. रंजनसेन शेंडे व गजानन बांबल तथा आभार प्रदर्शन एवं तीन दिवसीय समारोह का अहवाल वाचन अंबा रुख्मिणी महोत्सव समित के अक्षय पुंडेकर ने किया. वहीं कार्यक्रम की सफलता हेतु उत्सव समिती अध्यक्ष अमोल शेंडे, सलाहकार समिती अध्यक्ष बालू ठाकरे, सचिव गजाननराव बांबल, उपाध्यक्ष मेहताब शाह, दिनेश ठाकरे, प्रा. रंजनसेन शेंडे, तंटामुक्ती अध्यक्ष अंकुश देऊलकर, रुख्मिणी सहकार्य युवक मित्र मंडल अध्यक्ष अमोल पुंडेकर, उत्सव समिती सचिव सचिन करडे, उपाध्यक्ष प्रयास भाकरे, गजाननराव ठाकरे, श्रीराम पुंडेकर, निखिल ठाकरे, मुकेश पवार, स्वप्नील खेडकर, मंगेश राठोड, आकाश ठाकरे, प्रशांत ठाकरे, दीपक केवदे, शुभम बोके, आनंद मनोहर, अंकुश पुंडेकर, प्रतीक कदम, वैभव ठाकरे, श्रीकांत खंडारे, प्रदीप सुरजुसे, कृष्णा ठाकरे, यश बाहे, लकी नेमाडे, प्रथमेश ठाकरे, विशाल खंडारे, सुरज केवदे, राज भोसले, अर्पित डुबे, कुणाल पुंडेकर, तेजस आसेकर, सार्थक ठाकरे, सौरभ ठाकरे, दक्ष खंडारे, ओम राऊत, प्रतीक नेवारे, चेतन नेमाडे, तसेच महिला समितीच्या अश्विनी विलायतकर, स्वेता बांबल, राधा महल्ले, पूनम ठाकरे, स्वाती ठाकरे, नूतन ठाकरे, देवयानी ठाकरे, पूर्वा अर्मल, वैष्णवी डुबे, राधा ठाकरे, गुंजन खंडारे, अमु बांबल, ख़ुशी केवदे सहित उत्सव समिती, सलाहकार समिती व महिला समिती के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button