अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सदन में गाली देना पडा भारी, अंबादास दानवे 5 दिन के लिए निलंबित

मुंबई/दि.2 – गत रोज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिये गये बयान पर आज राज्य विधान परिषद में भी जमकर हंगामा मचा और राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक प्रसाद लाड द्वारा रखे गये निषेध प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की जुबान फिसल गई और दानवे ने प्रसाद लाड के लिए सदन में ही असंसदीय शब्द का प्रयोग किया. जिसके चलते अंबादास दानवे को सदन से 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया.
विधान परिषद में कामकाज जारी रहते समय भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने राहुल गांधी का निषेध करने हेतु प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगी. जिन्हें उपसभापति ने बाद में चर्चा करने की बात कहते हुए नीचे बैठ जाने हेतु कहा, तो प्रसाद लाड ने नारेबाजी करनी शुरु कर दी. इसी समय नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे कुछ कहने के लिए खडे हुए, तो प्रसाद लाड ने उन्हें अपने हाथों से कोई इशरा किया. इससे भटककर दानवे ने अपना आसन छोडा और प्रसाद लाड की ओर बढते हुए उन्हें गाली दी. इस समय लाड की ओर से भी गालीगलौज हुई. जिसके बाद उपसभापति ने 10 मिनट के लिए सदन के कामकाज को स्थगित कर दिया. साथ ही दानवे द्वारा अपने कृत्य पर पश्चाताप नहीं जताये जाने के चलते उन्हें अगले पांच दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.

Back to top button