प्रतिनिधि/ दि.१०
अमरावती – कोरोना के नाम पर चल रहे मनपा के गडबड कारोबार की पोल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने उजागर की. दो दिन पूर्व अंबादेवी परिसर की एक गर्भवती महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटीव आने और महिला की प्रसूति होने के बाद भी मनपा प्रशासन ने उस परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया. कंटेनमेंट जोन बनाये जाने की बात समझ में आते ही मनसे के शहर उपाध्यक्ष नीतेश शर्मा और परिसर के नागरिकों ने प्रशासन का मनमाना कामकाज रोका कोरोना के नाम पर डर फैलाकर और रिपोर्ट पॉजिटीव होने का झुठा दावा कर लोगों में दहशत निर्माण कर प्रशासकीय अधिकारी रुपए वसूलने के लिए ऐसा कर रहे है, ऐसी प्रतिक्रिया इस समय उपस्थितों ने दी. शहर में कही भी इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मनसे जनता के साथ है, ऐसी प्रतिक्रिया महानगराध्यक्ष संतोष बदरे व शहराध्यक्ष गौरव बान्ते ने व्यक्त की.