* 500 किलो आम के रस का महाप्रसाद
* हजारों भाविकों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.6-नवरात्रि दरमियान सुकामेवा प्रसाद वितरीत करने वाले श्री अंबा-एकवीरा देवी आरती मंडल की ओर से अंबादेवी व एकवीरा देवी को आम का नैवेद्य अर्पित किया गया. सुबह 11.30 बजे दोनों देवियों की आरती के पश्चात विधिवत पूजन कर आम का नैवेद्य अर्पित किया गया. पश्चात महाप्रसाद की शुरुआत की गई. जिसका हजारों भाविकों ने लाभ लिया.
विशेष प्रसाद की परंपरा को कायम रखते हुए आरती मंडल की ओर से रविवार को 500 किलो आम का नैवेद्य अर्पित किया गया. पश्चात इन आमों का रस बनाकर महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक एकवीरा देवी प्रसादालय में महाप्रसाद का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर आरती मंडल के मंगेश कुडे, उमेश घोंगडे, मनीष देशपांडे, हरीभाऊ गावंडे,भैया चंदेल,मुकुंद कुडे,प्रसाद पिदडी, पुनित व्यास,प्रतिक इंगले, कृष्णा चतुर्वेदी, अभय बपुरीकर,निखिल ठाकरे, शुभम करुले,एड.आशिष लांडे,डॉ.दिनेश खराते,मंगेश सावरकर, शांतनु भंडारकर, अजय सारसकर, चंद्रशेखर कुलकर्णी व आरती मंडल परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.