अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

22 से अंबादेवी संस्थान संगीत सेवा समारोह

देशभर के नामांकित कलाकारों द्वारा दी जाएगी कलाप्रस्तुति

* पत्रवार्ता में अंबादेवी संस्थान के पदाधिकारियों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.15 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अंबादेवी संस्थान द्वारा 22 से 24 नवंबर तक श्री अंबादेवी संगीत सेवा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें तीनों दिन के दौरान देश के नामांकित कलाकारों द्वारा उपस्थित रहकर अपने कलाविष्कारों की प्रस्तुति दी जाएगी. इस आशय की जानकारी श्री अंबादेवी संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शुक्रवार 22 नवंबर को शाम 6 बजे पहले सत्र में मुंबई निवासी अपूर्वा गोखले व पल्लवी जोशी इन दो बहनों द्वारा शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन से संगीत सेवा समारोह का प्रारंभ किया जाएगा. इन गायक बहनों को तबले पर स्वप्निल भीसे व हार्मोनियम पर अनंत जोशी द्वारा संगत दी जाएगी. इसके उपरान्त रात 8 बजे ख्यातनाम गायक स्व. पंडित जीतेंद्र अभिषेकी के सुपुत्र व विख्यात गायक पंडित शौनक अभिषेकी (पुणे) द्वारा शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन किया जाएगा. जिन्हें तबले व हार्मोनियम पर स्वप्निल भीसे व अनंत जोशी द्वारा संगत दी जाएगी. इसके उपरान्त आयोजन के दूसरे दिन शनिवार 23 नवंबर को पहले सत्र में शाम 6 बजे देश के उभरते युवा तबला वादक ओजस अढिया (मुंबई) द्वारा स्वतंत्र तबला वादन की प्रस्तुति दी जाएगी. जिन्हें हार्मोनियम पर सिद्धेश बिचोलकर द्वारा संगत दी जाएगी. वहीं दूसरे सत्र में रात 8 बजे ठाणे निवासी भाग्येश मराठे का शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन होगा. जिन्हें तबले पर यतीभागवत व हार्मोनियम पर सिद्धेश बिचोलकर द्वारा संगत दी जाएगी. जिसके उपरान्त आयोजन के तीसरे दिन रविवार 24 नवंबर को पहले सत्र में शाम 6 बजे कोलकाता निवासी ख्यातनाम गायिका आय. वी. बैनर्जी द्वारा उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसके तहत दादरा, ठुमरी व कजरी जैसे राग प्रस्तुत किये जाएंगे. इस समय पिनाकी चक्रवर्ती द्वारा तबले और देबाशिष अधिकारी द्वारा हार्मोनियम पर संगत की जाएगी. वहीं आयोजन के समारोपिय सत्र के तहत रात 8 बजे विश्वविख्यात बासुरीवादक पं. रोणु मजुमदार (कोलकाता) द्वारा बांसुरी वादन किया जाएगा. जिन्हें तबले पर ओजस अढिया (मुंबई) द्वारा संगत दी जाएगी.
उपरोक्त जानकारी देते हुए अंबादेवी संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि, विगत 17 वर्षों से पूरी तरह नि:शुल्क आयोजित होने जा रहा यह संगीत समारोह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंबागेट से रामकृष्ण विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित श्री अंबादेवी कीर्तन सभागार में आयोजित हो रहा है. जिसका सभी संगीत प्रेेमियों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर आनंद लेना चाहिए. इस पत्रवार्ता में अंबादेवी संस्थान के अध्यक्ष एड. दीपक श्रीमाली, उपाध्यक्ष किशोर बेन्दे, सचिव रवींद्र करवे, कोषाध्यक्ष विलास मराठे तथा सुरेंद्र बुरंगे, एड. राजेंद्र पांडे, एड. पलसोदकर, पं. किशोर नवसालकर, विजया गुढे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button