अमरावती

अमित ठाकरे के जन्मदिन पर अंबादेवी की महाआरती

विद्यार्थी सेना के हर्षल ठाकरे के नेतृत्व में आयोजन

अमरावती/ दि. 24- महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे के नेतृत्व में मनसे नेता तथा विद्यार्थी सेना अध्यक्ष अमित साहेब ठाकरे का जन्मदिन अमरावती के आराध्य दैवत अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती करके उत्साह से मनाया. अमित ठाकरे के जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए तथा स्वस्थ जीवन के लिए महाआरती कर देवी से प्रार्थना की गई.
इस अवसर पर विद्यार्थी सेना अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहराध्यक्ष गौरव बांते, शहराध्यक्ष धीरज तायडे, जनहित शहर अध्यक्ष बबलू आठवले, जिला उपाध्यक्ष सचिन बावणेर, कामगार सेना सचिव विक्की थेटे, उपाध्यक्ष मयंक तांबुस्कर, महिला सेना उपाध्यक्ष संगीत मडावी, अश्विन सातव, ओम देशमुख, अमन मडावी, संकेत कुकडे, ओम गुडदे, प्रणव देशमुख, यश गावंडे, आर्यन गुल्हाने, यश मोने, योगेश चौधरी, पदाधिकारी व महाराष्ट्र सैनिक उपस्थित थे.

Back to top button