अंबादेवी की रथयात्रा व मूर्ति का नगर भ्रमण आज
अंबादेवी संस्थान का कार्तिक महोत्सव समाप्ति निमित्त आयोजन

अमरावती / दि. 28– स्थानीय श्री अंबादेवी संस्थान की ओर से कार्तिक मास समाप्ति और काकडा महोत्सव पूर्णाहुति प्रित्यर्थ श्री अंबादेवी की मूर्ति (पालकी) का नगर भ्रमण के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलमय 28 नवंबर को दोपहर 4 बजे निकलेगी. श्री अंबादेवी का रथ पालकी की नगर भ्रमण पालकी यात्रा कार्तिक महोत्सव के दौरान पुण्यदायी होने के कारण पालकी के दर्शन करने का आवाहन संस्थान के विश्वस्तों की ओर से किया गया है.