अमरावतीमुख्य समाचार

अंबागेट से शेगांव नि:शुल्क वारी

महिलाओं के लिए युवक कांग्रेस का उपक्रम

* कल जाएगी पहली बस
अमरावती/दि.2 – श्री संत गजानन महाराज के दर्शन हेतु अंबागेट से शेगांव नि:शुल्क यात्रा का आयोजन युवक कांग्रेस ने किया है. संगठन के उपाध्यक्ष अनिकेत ठेंगले ने अपने संपर्क नंबर जारी करते हुए शहर और परिसर की खास महिलाओं के लिए आयोजित नि:शुल्क वारी का लाभ लेने का अनुरोध करते हुए बताया कि, प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6.30 बजे यह बस प्रस्थान करेंगी. जिसमें वारकरियों को चाय तथा नाश्ते का भी प्रबंध रहेगा. इस उपक्रम में पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व नगर सेविका सुनीता भेले, अर्चना राजगुरे और सुरेश रतावा आदि का सहयोग रहने का उल्लेख करते हुए बताया गया कि, पहली बस वारकरियों को लेकर कल सबेरे प्रस्थान करने वाली है. नि:शुल्क शेगांव वारी के लिए फोन नं. 7066443332, 8956753365, 7798059339 से संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button