अमरावती/दि.28- सावन माह के शुभ अवसर पर पटवा चौक स्थित श्री कालभैरव कावड मंडल व्दारा भव्य स्वरुप में कावड यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हनुमान और भगवान कालभैवर की प्रतिमा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
जोरदार आतिशबाजी और ढोल ताशों के निनादों में बडे उत्साह के साथ पटवा चौक से पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की मौजूदगी में निकाली गई इस कावड यात्रा के दौरान गोहरनगर मसानगंज में महाआरती की गई. पश्चात चौधरी चौक, चित्रा चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक राजापेठ चौक होते हुए यह कावड यात्रा दशहरा मैदान स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. जहां कावड यात्रा व्दारा लाया गया पवित्र जल अर्पित किया गया. तडके 5 बजे महाआरती कर इस कावड यात्रा का समापन हुआ. कावड यात्रा में कौशिक अग्रवाल, हेमा श्रीवास, अभिषेक गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, कान्हा तिवारी, मीत साहू, अनुपम गुप्ता, आदित्य गौहर, सुमित गौहर, भूमि गौहर, आकाश गौहर, निखिल गौहर, आदित्य बामनेर, पारस श्रीवास, तनिष्क गुप्ता, सूरज, सतीश गौहर, नरेश गौहर, आनंद गौहर, भारत गौहर, पूर्वेश जाधव, गोपाल गौहर, शुभम गौहर, संजय गौहर, अनिकेत गौहर, विक्रांत गौहर, नीतू गौहर, अजय चावरे, ओम बिजोरे, लकी धोटे, आदित्य बमनेल, यश गौहर, वेदांत गुप्ता, यश रायकवाड, ओम गुप्ता आदि सेमत अनेक शिवभक्त शामिल हुए थे.