अमरावती

भगवान जगन्नाथ के जयकारों से भक्तिमय हुई अंबानगरी

शहर में निकली रथयात्रा

* जगह-जगह श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
अमरावती/दि.21- मंगलवार को शुक्ल पक्ष की द्बितीया तिथि पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आचार्य ट्रस्ट व्दारा संचालित रंगारी गली जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई. यह रथ यात्रा परिसर से होते हुए सक्करसाथ चौक, जवाहर गेट, सरोज चौक और जयस्तंभ चौक होते हुए अंत में मालवीय चौक स्थित आचार्य निवास पर पहुंची. वहां महाआरती व प्रसाद वितरण के पश्चात इसका समापन हुआ. यात्रा के दौरान भक्ति रंग में मस्त श्रद्धालु झूमते और जगन्नाथ महाराज के नारे लगाते नजर आए.
आचार्य निवास में अगले 10 दिन आषाढी एकादशी तक रोज शाम को सत्संग, कीर्तन व भजन होंगे. आचार्य संघ ने भाविकों से सत्संग व अन्य कार्यक्रमों में सहभागी होने का आह्वान किया है. रंगारी गली स्थित इस 150 से अधिक वर्ष प्राचीन मंदिर में पंडित जयप्रकाश रामावत व्दारा शाम की आरती हुई. जिसमें सैकडों भक्त उपस्थित थे. जगन्नाथ रथयात्रा ने 6 बजे आचार्य निवास के लिए प्रस्थान किया. इस दिन सुबह पंडित जयप्रकाश ने भगवान जगन्नाथ का षोडषोपचार पूजन, दिव्य आरती, अभिषेक व श्रृंगार किया. गुलाबी रंग के वस्त्रों में बलराम, भगवान जगन्नाथ और सुभद्रा का रुप अति मनमोहक लग रहा था. विशाल रथ को हजारों गेंदे के फूलों से सजाया गया था. जिससे रथयात्रा के चारों ओर खूशबू का एक चक्र सा तैयार हो गया. भगवान के सैकडों भक्तों ने रथ को बारी-बारी से खींचा और हर्षोल्लास के साथ गंतव्य स्थान तक पहुंचाया. मार्ग पर कई जगहों पर दुकानदारों और व्यापारियों ने रथ का स्वागत और पूजन किया. रथयात्रियों को प्रसाद भी वितरित किया गया.
रथयात्रा में आचार्य संघ के मुखी हेमंत आचार्य, पद्मा आचार्य, लता आचार्य, दग्लू आचार्य, खुशबू आचार्य, देवत्तद शर्मा, ब्रम्हदत्त शर्मा, विक्रम व्यास, रंगारी गली मित्रमंडल के संजू अग्रवाल, विशाल सुरेखा, सुरेश रतावा, घनश्याम वर्मा, प्रकाश पनिया, बोधूलाल सोनी, श्रद्धा रामावत, धनश्री रामावत, कृष्णा रामावत, विनोद निमावत, विजया निमावत, हर्षा निमावत, दर्शन निमावत, अनिल पुरोहित, कमल रामावत, प्रेम रामावत, भरत रामावत, दर्शन पनिया, शिरु अग्रवाल, प्रकाश सुरेखा, कलंत्री परिवार, प्रकश सुरेखा, कलंत्री परिवार, चिरानिया परिवार, शर्मा परिवार, ओसापा परिवार समेत समस्त ईष्ट रंगारी गली मित्रमंडल का रथयात्रा को सफल बनाने में अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button