अमरावती

शिव जयंती पर शिवमय हुई अंबानगरी

जय भवानी-जय शिवाजी के उद्घोष से गूंजा शहर

  • शिवसेना, शिव वाहतुक सेना, मनसे व छत्रपति शिवाजी महाराज समिती सहित विभिन्न संगठनों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

  • विभिन्न चौक-चौराहों पर जमकर हुई आतिशबाजी, ढोल-ताशे व संदल की धुन पर थिरके हजारो शिवप्रेमी

  • 2 किमी लंबी शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ भावपूर्ण स्वागत

अमरावती/दि.22 – गत रोज अमरावती शहर में पंचाग तिथी के अनुसार महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गई. शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे की अगुआई में शिवसेना की महानगर शाखा, शिव वाहतुक सेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एवं भाजीबाजार स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज समिती सहित विभिन्न शिवप्रेमी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से ढोल-ताशे व संदल के पथक शामिल किये गये थे. साथ ही साथ एक से बढकर एक सजीव झांकियां भी इस रैली में शामिल की गई थी. करीब 2 किमी की लंबाईवाली यह भव्य-दिव्य शोभायात्रा अंबागेट से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुई गुजरी और जगह-जगह पर इस शोभायात्रा का जल्लोषपूर्ण स्वागत हुआ.
शाम 5.30 बजे के करीब अंबापेठ से शुरू होकर देर रात तक चलायमान रही इस शोभायात्रा में जहां एक ओर सभी शिवप्रेमी ढोल-ताशे व संदल की थाप पर जमकर थिरके. वहीं पूरी शोभायात्रा के दौरान जय भवानी-जय शिवाजी के नारे भी गूंजायमान होते रहे. 2 किमी लंबी इस शोभायात्रा में विभिन्न आकारवाले छोटे-बडे सैंकडों भगवा ध्वज भी शिवप्रेमियों द्वारा लहराये जा रहे थे. जिसके चलते शोभायात्रा जारी रहते समय शहर की सडकें पूरी तरह से भगवामय नजर आ रही थी.

शिव प्रतिमा पूजन से हुआ शोभायात्रा का प्रारंभ

तिथी अनुसार शिव जयंती पर आयोजीत इस शोभायात्रा का प्रारंभ गत रोज अंबागेट परिसर से हुआ. जहां पर सर्वप्रथम पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, पूर्व पार्षद भारत चौधरी, प्रवीण हरमकर व प्रदीप बाजड सहित गणमान्यों द्वारा शिव प्रतिमा, माता अंबादेवी, माता एकवीरा देवी व राम दरबार का पूजन किया गया. पश्चात दर्जनों ढोल-ताशे व संदल पथकों एवं घोडे व बग्गी पर साकार सजीव झांकियों का समावेश रहनेवाली इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ.

गांधी चौक पर आतिशबाजी के साथ जल्लोशपूर्ण स्वागत

अंबागेट से निकलकर यह शोभायात्रा जैसे ही गांधी चौक परिसर में पहुंची, तो वहा पर शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में तथा पूर्व सांसद व शिव जयंती उत्सव समिती के अध्यक्ष अनंत गुढे की अध्यक्षता में भव्य आतिषबाजी के साथ इस शोभायात्रा का जबर्दस्त तरीके से स्वागत किया गया. इस समय ढोल-ताशे व संदल की थाप पर शिवसेना के सभी पदाधिकारी जमकर थिरके और शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे को शिवसैनिकों ने अपने कंधे पर उठा लिया. साथ ही साथ ढोल-ताशे के ठेकों पर शानदार थिरकन लगायी. इस समय पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, प्रदीप वडनेरे, श्रीकांत देशमुख, शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे, संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी सहित सेना पदाधिकारियों व शिवप्रेमियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का पूजन किया गया. साथ ही साथ गांधी चौक परिसर शिव उद्घोष से गूंजायमान हो गया.

सजीव झांकियां व ढोल-ताशा पथक रहे आकर्षण का केंद्र

इस शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फीट उंची भव्य प्रतिमा, भगवान श्रीराम की 15 फीट उंची प्रतिमा एवं शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा के साथ-साथ नासिक, अकोट व धामणगांव रेल्वे के ढोल पथक, तुतारी पथक, लेझीम पथक का समावेश किया गया था. साथ ही बेहद सजे-धजे घोडों और सुसज्जित रथों पर कई बच्चे व युवक-युवतियां छत्रपति शिवाजी महाराज, राजमाता जीजाऊ एवं मावलों की वेशभूषा में सजे-धजे सवार थे. साथ ही साथ शिवसेना, वाहतुक सेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व छत्रपति शिवाजी महाराज समिती सहित विभिन्न शिवप्रेमी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस पूरी शोभायात्रा में शामिल थे, जो भगवा झंडे लहराने के साथ-साथ जय भवानी-जय शिवाजी का उद्घोष लगा रहे थे. ऐसे में करीब 2 किमी लंबी यह शोभायात्रा सभी के आकर्षण का केंद्र रही.

जगह-जगह हुआ जल्लोषपूर्ण स्वागत

बीती शाम अंबागेट से शुरू हुई यह शोभायात्रा गांधी चौक, राजकमल चौक, शाम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट, सराफा बाजार व भाजीबाजार परिसर होते हुए देर रात दोबारा अंबागेट परिसर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधिवत समापन हुआ. साथ ही उपस्थित शिवप्रेमियों को शोभायात्रा के समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया. इससे पहले शोभायात्रा जारी रहने के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर सभी शिवप्रेमियों के लिए शीतपेय व अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी. साथ ही साथ इस शोभायात्रा पर शिवप्रेमी नागरिकों द्वारा स्वयंस्फूर्त रूप से पुष्पवर्षा भी की गई.

हजारों शिवप्रेमियों का रहा समावेश

शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के सफल संयोजन व नेतृत्व में निकाली गई इस शोभायात्रा में अमरावती शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले शिवसेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों सहित हजारों शिवप्रेमी नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए. जिनमें युवाओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही. साथ ही साथ इस शोभायात्रा में महिलाओं व युवतियों की उपस्थिति भी अच्छी-खासी रही. इस शोभायात्रा में महाराष्ट्र यातायात सेना के जिलाध्यक्ष प्रकाश तेटू, शहराध्यक्ष अमोल लाड, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे सहित सर्वश्री धीरज वंजारी, सागर बारस्कर, मनीष मंडले, मोहन हजारे, पवन दलवी, संजय मुले, आदित्य बागडे, ज्ञानेश्वर रिठे, अक्षय चांदूरे, विजय खंडारे, संतोष चांदवानी, बंडू धामणे, विकास शेलके, सागर ढोके, याह्या खान पठान, अनिल सोनटक्के, सचिन ठाकुर, वैभव तारेकर, सुनील राउत, नितीन हटवार, संजय चिंचालकर, नरेश सातपुते, डॉ. नरेंद्र निर्मल, रामा सोलंके, विजय ठाकरे, शिवकुमार भगवाने, बशीर पटेल, डॉ. जुबेर, बब्बूभाई, शब्बीर शाह, अहमद ठेकेदार, सुमीत राउत, धीरज सातपुते, कंचन ठाकुर, साक्षी पवार, गिता पवार, नंदा मराठे, ज्योती अवघड, अदिती कर्‍हे, सुवर्णा मंडोधरे, तृप्ती सोनोने, अर्चना निचल, निलीमा चावके, पूर्व पार्षद मंजुश्री जाधव, जयश्री कुर्‍हेकर, मालू इंगले, पुष्पा गोधनकर, सारिका यादव, सुनीता नलोडे, ज्योती अतकरे, माधुरी गोधनकर, संगीता गोधनकर, संगीता धांडे आदि सहित हजारों शिवप्रेमियों का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button