अमरावती

जय जाहार वीर गोगाजी महाराज के जयघोष से गूंजी अंबानगरी

शहर में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई छडी निशान यात्रा

अमरावती/दि.9- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोगा नवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. नवमी के इस पावन अवसर पर जाहर वीर गोगा बाबा की पवित्र छडी निशान यात्रा निकाली गई. जय जाहर वीर गोगाजी महाराज के जयघोष से अंबानगरी गूंज उठी.
बाबा की मुख्य छडी के साथ गुरु गोरखनाथ की भी विशेष छडी धूमधाम से निकाली गई. औरंगपुरा और बेलपुरा समेत विविध इलाकों से निकली छडी निशान यात्रा की पूजा-अर्चना की गई. इस वर्ष यात्रा की भव्यता लोगों का आकर्षण का केंद्र थी. भव्य झांकियां, बैंड पथक, ढोल पथक, धूमाल, जगह-जगह पुष्पवर्षा और आतिशबाजी की जा रही थी. निशान यात्रा मार्ग पर भक्तों के लिए खानपान के स्टॉल लगाए गए थे. रिमझिम बारिश के बावजूद भी भक्तों के उत्साह भी देखने लायक था. वाल्मिकी समाज हर वर्ष बडे धूमधाम से गोगा नवमी मनाता है. छडी निशान यात्रा में रतन पहलवान डेंडूले, मोहन जाधव, शिवदास डेंडूले, राजेश डेंडूले, संतोष चावरे, अन्नू संकत, संजय चढाले, विजय गोहल, लक्ष्मण जेधे, अशोक छप्परवाल, संतोष काकडे, चिमन गोहर, सतीश संकत, विनोद खोंडे, जय टाक, पवन चावरे, विशाल चावरे, अविनाश तंबोले, अमित निंदाने, कालू ढेनवाल, तिलक ढेनवाल, गुरु ढेनवाल, सागर मर्दाने, नरु चावरे, पूनम चावरे, मंगेश डीके, नागेश सारसर, संदीप चावरे, दीपू ढेनवाल, बेलपुरा वाल्मिकी मंडल से गणेश तंबोले, मनोज चावरे, देवा चौधरी, गोलू तंबोले, घनश्याम सिरसिया, घासीराम कलोसे, संजय ढेनवाल समेत सैकडों समाज बंधु उपस्थित थे.
* डीजे की धुन पर झूम उठे
वाल्मिकी समाज व्दारा गोगा नवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में परंपरागत वस्त्रों में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां बडी संख्या में शामिल हुए. नेहरु मैदान पर शोभायात्रा का समापन हुआ. इस शोभायात्रा में घोडे, उंट, बैंड पथक व डीजे का समावेश था. डीजे की धून पर रिमझिम बारिश में भी श्रद्धालु झूम उठे थे. आरती के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button