आयो लाल झुलेलाल…’ के जयघोष से गूंज उठी अंबानगरी
झुलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा आस्था व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
* जगह-जगह शोभायात्रा का किया गया स्वागत, पुष्पवर्षा भी की गई
* पूज्य पंचायत कंवरनगर व उत्सव समिति का आयोजन
* श्रद्धालुओं को ठंडाई व खिचडी का वितरण
* महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य नानकराम नेभनानी सहित खालसा ग्रुप के सदस्य रहे शोभायात्रा में शामिल
अमरावती /दि. 11– सिंधी समाज के इष्ट देवता झुलेलाल साई की जयंती के अवसर पर बुधवार 10 अप्रैल की शाम सिंधुनगर और नेहरु मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में सजीव झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. ‘आयो लाल झुलेलाल…’ के जयघोष से अंबानगरी गूंज उठी. आस्था और उत्साह के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारो की संख्या में सिंधी समुदाय सहित अन्य समाजबंधू शामिल हुए. जगह-जगह इस शोभायात्रा का बडे ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई और श्रद्धालुओं को ठंडाई, खिचडी और शरबत का वितरण किया गया. इस शोभायात्रा में मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य नानकराम नेभनानी, सिंधी समाज के भक्तगण तथा भाजपा व शिवसेना (शिंदे गुट) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित खालसा ग्रुप के भक्तगण बडी संख्या में शामिल हुए.
बुधवार 10 अप्रैल को झुलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समुदाय द्वारा सुबह से ही विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समस्त समाज बंधुओं ने अपने इष्ट देवता के जन्मोत्सव निमित्त समाज बंधुओं ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे और परिवार के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमो में शामिल हुए. शाम 5 बजे सिंधुनगर स्थित पूज्य शदानी दरबार के सामने के मैदान से झुलेलाल साई के जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर भाजपा प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा व अन्य मान्यवरों के हाथो सर्वप्रथम झुलेलाल साई की पालकी में रखी प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया. पश्चात शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा के दौरान सदु पुंशी, पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर सहित शहर के मान्यवरों ने भेंट देकर शोभायात्रा में शामिल बहराना साहिब के समक्ष नतमस्तक होते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर समाज के भक्तगणों द्वारा जयघोष भी किया गया. सिंधुनगर स्थित मैदान की परिक्रमा करते हुए यह शोभायात्रा प्रेमप्रकाश आश्रम अंबिकानगर से कंवरनगर चौक शिव मंदिर पहुंची. जहां पूज्य पंचायत सदस्यों समेत मान्यवरों के हाथों शिव मंदिर में महाआरती की गई. पश्चात यह शोभायात्रा वीआईपी अपार्टमेंट से होते हुए शंकरनगर रोड से शिवधारा आश्रम में समाप्त हुई.
* शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
सिंधुनगर से निकाली गई शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा बडे ही गर्मजोशी के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया. इस अवसर पर पुष्पवर्षा भी की गई. समाज बंधुओं को इस अवसर पर प्रसाद सहित पेयजल, शरबत व ठंडाई का वितरण भी किया गया. कपिल मुलचंदानी, भावेश खत्री और उनके सहयोगियों द्वारा मसाला चावल, 100 लीटर शरबत का वितरण किया गया. सिंधुनगर के शिवधारा आश्रम की ओर से 70 किलो मिठे चावल, 30 किलो चने का वितरण किया गया. इसी तरह प्रेमप्रकाश आश्रम की ओर से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत वितरित किया गया. प्रसादी की सेवा राजेश किशनदानी, बासू सेठीयां द्वारा की गई.
* कंवरनगर चौक में खालसा ग्रुप द्वारा शरबत का वितरण
झुलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधुनगर से निकली भव्य शोभायात्रा में शामिल भक्तगणों को कंवरनगर चौक में खालसा ग्रुप की ओर से दो हजार लीटर शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर खालसा ग्रुप के अमरजोतसिंह जग्गी, रविंद्रसिंह सलुजा, गुरविंदरसिंघ बेबी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदरसिंह नंदा, दिलीपसिंह बग्गा, राजेंद्रसिंह सलुजा, प्रदीप चढ्ढा, आशीष मोंगा, हरविंदरसिंह राजपूत, गिरीशसिंह सवाल, हरप्रितसिंह गांधी, प्रितपालसिंह मोंगा, अजिंदरसिंह मोंगा, रतनदीपसिंह बग्गा, अमरजीतसिंह जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमींदरसिंह पोपली, राजसिंह छाबडा, प्रवीण नाथानी, राजकुमार रत्नानी, वीर सेठी, राज सेठी, प्रिंस सिंह, वकील सिंह, शुभम सिंह, रभजीत सिंह, तेजींदरसिंह उबवेजा, मंदिरसिंग नंदा, सरबजीतसिंह सलुजा, हरेंद्रपालसिंह ओबेराय, गुरप्रितसिंह नंदा, प्रवीणसिंह मोंगा, हरजींदरसिंह मोंगा, रोमीसिंह मोंगा सहित खालसा ग्रुप के अनेक सदस्य उपस्थित थे. सभी ने शोभायात्रा में शामिल भक्तगणों को बडी आस्था के साथ शरबत का वितरण किया.
* सजीव झांकियों का प्रदर्शन
झुलेलाल जयंती के अवसर पर हर वर्ष समाज बंधुओं द्वारा सजीव झांकियों का शोभायात्रा में प्रदर्शन किया जाता है. इस बार सभी झांकियां मार्ग से गुजरनेवाले नागरिकों का ध्यान आकर्षित कर रही थी. इन सजीव झांकियों ने नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जयश्री महाकाल ग्रुप राजापेठ के ढोल-ताशा पथक के साथ ताल बजाते हुए युवाओं के साथ भस्म धारण कर महाकाल के भक्त बडी संख्या में शामिल थे. साथ ही डाबासिंह झुलेलाल साई की वेशभूषा में उपस्थित थे. सतरामदास साहिब की वेशभूषा में राजेश तरडेजा व संत कंवरराम साहिब की वेशभूषा में गिरीश खत्री ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. साथ ही राम दरबार की झांकी के अलावा कालीमाता जो राक्षस का वध करती दिखाई दे रही थी. यह सजीव झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र थी. इसके अलावा विशालकाय हनुमान और उनकी वानरसेना की झांकी ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
* ढोल-ताशों व डिजे की धून पर झूम उठे समाजबंधू
शोभायात्रा में ढोल-ताशे व डिजे की धून पर समाजबंधू झूम उठे. शोभायात्रा में बच्चो को आकर्षित करने के लिए कार्टून के किरदार भी रखे गए थे. अनुशासनबद्ध तरिके से निकली इस शोभायात्रा में खुली जीप में पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के साथ ही संतोष सबलानी व अन्य पदाधिकारी लगातार ध्यान रखे हुए थे. शोभायात्रा में आकर्षक रोशनाई की गई थी. इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के साथ बीजीलैंड व्यापारी एसोसिएशन के संतोष सबलानी, मनोहर झांबानी, विशाल रारानी, ओमप्रकाश खेमचंदानी, मनीष खेमचंदानी, मयुर ठाकुर, विक्की बुधलानी, जिम्मी केवलरामानी, गिरीश हरवानी, अशोक बजाज, जितेंद्र सेवानी, मनोज माखिजा, चिराग छाबडा, विनोद छाबडा, मनीष झांबानी, मयुर झांबानी, मुकेश छाबडा, राकेश मुलचंदानी, अजीत बत्रा, दीपक बजाज, कुणाल खत्री, विक्की खत्री, आशीष बत्रा, मनोहर बजाज, विनोद कुकरेजा, योगेश शादी, दिपेश थेरवानी, गिरीश हरवानी, मयुर मंदान, राजेश बजाज सहित हजारो की संख्या में समाजबंधू शोभायात्रा में शामिल थे.
* सिंधी युवा मंच ने निकाली भव्य शोभायात्रा
शहर के सिंधी चौक से सिंधी युवा मंच द्वारा झुलेलाल जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. विविध मार्गो से उत्साह के साथ यह शोभायात्रा निकली. इस शोभायात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तों को प्रसाद व शरबत का वितरण किया गया. इस शोभायात्रा में मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य नानकराम नेभनानी, अभिषेक पंजाबी, वैभव बजाज, शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख अरुण पडोले, युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण दिघाते, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, विक्की आहुजा, सूरज आहुजा, दिनेश मिराणी, विजय थधानी, विजय अछडा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
* बाबा हरदासराम सेवा मंडल द्वारा प्रसादी का वितरण
संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल की ओर से 250 लीटर शरबत के साथ मसाला चावल, चना, बुंदी का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर मोहन चावला, अमित हरवानी, राजेंद्र हरवानी, सेवकराम केवलरामानी, बारुमल बत्रा, यश बत्रा, मयुर हरवानी, मुकेश बत्रा, संदीप बत्रा, डॉ. शिल्पा हरवानी, अजयकुमार छतवानी, गोवर्धन गोविंदानी, अमरलाल डेंबला, कृष्णा बत्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.