अमरावती

‘जय जलाराम…’ के जयघोष से गूंज उठी अंबानगरी

जलाराम जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य रथयात्रा

* जलाराम बाप्पा व वीरबा मां की आकर्षक झांकी
* प्रमुख चौराहों पर रथयात्रा का आतिशबाजी के साथ स्वागत
* अश्व, रामधुन, झांसी की रानी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
अमरावती/दि.20– जलाराम बाप्पा जयंती के उपलक्ष्य में जलाराम सत्संग मंडल की ओर से आयोजित भव्य शोभायात्रा में ‘जलाराम बाप्पा की जय, जय-जय जलाराम बाप्पा’ का जयघोष कर भक्तों ने शहर के विविध मार्ग से यह यात्रा निकाली. जिसका सर्वत्र भव्य आतिशबाजी व फूलों के साथ स्वागत किया गया.
स्थानीय शारदा नगर स्थित नरेशभाई मंगलभाई पोपट के निवासस्थान से रविवार की सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसमें जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट के साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने बढचढकर हिस्सा लिया. यह शोभायात्रा शारदा नगर से रविनगर, अंबादेवी मार्ग, गांधी चौक, जवाहरगेट, सरोज चौक, बापट चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, नवाथे चौक से होते हुए बडनेरा मार्ग स्थित भक्तिधाम पहुंची. शोभायात्रा के दौरान भक्त जलाराम बाप्पा की जय, जय-जय जलाराम बाप्पा का जयघोष कर रहे थे. इस शोभायात्रा में जलाराम बाप्पा व वीरबा मां की जीवंत झांकी तैयार की गई थी.जीत राजा व क्रिशा राजा ने दोनों की भूमिका साकार की. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका जनक राजा, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका श्वेता गणात्रा ने निभाई. इसके अलावा दो अश्व, रामधुन, दिंडी, बैंड, डीजे का समावेश रहा. साथ ही जयंती पोपट ने जोकर की भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव राजू आडतिया, कोषोध्यक्ष किशारे भिंडा, पूर्वाध्यक्ष सुरेशभाई राजा, कार्यकारिणी सदस्य सुरेशभाई माखेचा, किरणभाई आडतिया, लालचंदभाई गुप्ता, अनिलभाई पंड्या, जीतेंद्र कारिया, करिट ठक्कर, नितिन गणात्रा, राजेंद्र सोमाणी, विनोद तन्ना, किशोर कारिया, मनीष तेली, केतन सेठिया, कायम आंमत्रित सदस्य प्रदीप राजा, जयेशभाई राजा, किरिट आडतिया, अरुण आडतिया, जीतेंद्र सेता, दिनेश सोमैया, किरिट गढिया, गोविंदभाई पटेल, हर्षद उपाध्याय, राजेश पोपट, नानूभाई बगडाई, दीपक रायचूरा, नीलेश लोहाणा, विनय तन्ना, नीलेश हिंडोचा, शैलेश आडतिया, भावेश दासानी, पारस हिंडोचा, चंद्रकांत भाई पोपट, नरेश पोपट, नीलेश पोपट, तेजस पोपट, श्याम पोपट, श्रेयस पोपट, आकाश वसानी, सुरेश वसतानी, हसमुखभाई कारिया, हसू कारिया, तुषार पोपट, दिनेश सोमैया, डॉ. लोहाणा, तुषार पोपट, फाना बगडाई, रमेश वसानी, अमित राजा, करण दासानी, ध्वल पोपट, गौरव राजा, हिरल अडिया, जयेश सेता, जिगर सेता, कमलेश भुप्ता, कमलेश कारिया, ेकेतन सेठिया, निकुंज राजा, नीलेश खंदेडिया, पंकज कोटक, पीयूष सेठिया, प्रसाद आडतिया, प्रतिक आडतिया, प्रतिक दासानी, सागर रायचुरा, सुमित आडतिया, उमंग वसानी, उमेश कारिया, देवेश राजा, जयेश सेठिया, हार्दिक सोमैया, शैलेश आडतिया, नीलेश राजा, ब्रिजेश वसानी, किरिट कोटक, जयंती पोपट, हंसाबेन पोपट, नीताबेन पोपट, गीताबेन पोपट, रेखा तन्ना, निधि वसानी, श्रद्धा वसानी, रश्मी रायचूरा, वैशाली पंड्या, हेतल हिंडोचा, सरला तन्ना, राधा राजा, पूजा गणात्रा, शीला पोपट, कृपा आडतिया, मीना सोमाणी, गीता लोहाणा, राधा पोपट, गीता विठलानी, शीतल ठक्कर, संगीता दासानी, संगीता हिंडोचा, भारती हिंडोचा, पूजा राजा, जागृति कारिया, कविता दासानी, कविता पोपट, राधा पोपट, मयूरी सेठिया, मीना सोमाणी, पल्लवी रायचूरा समेत अन्य शामिल थे.

* जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत
जलाराम जयंती उत्सव निमित्त शहर के विविध प्रमुख मार्गो से निकली भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा की शुरुआत बालाजी प्लॉट परिसर से हुई. अंबादेवी मार्ग से गांधी चौक पहुंचते ही किशोर जोटंगीया, जवारगेट मार्ग पर श्री संतोषी माता मंदिर के सामने जयेश राजा व हरिश राजा तथा अन्य भक्तों की ओर से रथ यात्रा का आतिशबाजी के साथ स्वागित किया गया. साथ ही सभी भक्तों को पोहा वितरित किया गया. पश्चात सुरेश भट्टी, जवाहर गेट रोड पर भूपेंद्र तन्ना, वल्लभभवन के सामने राजा परिवार, सरोज चौक पर संकटमोचन हनुमान मंदिर के सामने मंदिर ट्रस्ट विरबा साइकिल के आडतिया परिवार, श्याम चौक स्थित रघुवीर मिठाईयां के सामने पोपट परिवार की ओर से कोलड्रिंग व मिठाईयां, वालेच्छा पारिवार, भावनगर के आडतिया परिवार, राजापेठ भोंगाडे कॉम्प्लेक्स के पास परमार परिवार, राजापेठ रघुवीर परिवार व्दारा कोलड्रिंक व मिठाई, रघुवीर फुड जोन के सामने लोहाणा महाजन की ओर से चने व मिठाई का वितरण, नवाथे चौक पर कारिया परिवार व्दारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

* अभिषेक व पूजन से शुभारंभ
जलाराम बाप्पा जयंती उत्सव निमित्त रविवार को सुबह 5.30 बजे बडनेरा मार्ग पर स्थित भक्तिधाम में कौशिश टांक, लेखाबेन टांक व अनिल पंड्या तथा वैशाली पंड्या के हाथों जलाराम बाप्पा का अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. पश्चात नाथा राजा के हाथों ध्वजारोहण, रामधुन के साथ उपस्थितों के हाथों आरती की गई.

* 1 हजार लीटर छाछ वितरीत
भक्तिधाम परिसर में स्व. हसुमतिबेन अन्नम, स्व. जयाबेन दुआनी, स्व. सविताबेन कारिया, स्व. संतोषभाई राजा, स्व. मनीषभाई मिठलानी, स्व. केशव अन्नम, स्व. उषाबेन आडतिया, स्व. मनसुखभाई गाथा, स्व. जयेशभाई आडतिया, स्व. भरतभाई आडतिया, स्व. जेठाभाई राजा, स्व. सुरेशभाई तन्ना, स्व. प्रफुलभाई राजा, स्व. जीतेंद्रभाई दुआणी, स्व. प्रफुलभाई भिमजीयाणी, स्व. राजेशभाई माखेचा की स्मृति में संबंधित परिवार की तरफ से छाछ प्रसादी का वितरण किया गया. करिबन 1 हजार लीटर छाछ भक्तों को वितरीत की गई.

* सांसद नवनीत राणा ने दी भक्तिधाम में सेवा
जलाराम जयंती निमित्त भक्तिधाम में आयोजित कार्यक्रम में शहर के अनेक मान्यवरों ने भेंट देकर जलाराम बाप्पा के दर्शन लिए. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा विशेष रुप से भक्तिधाम में उपस्थित रही. उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसादी का अपने हाथ से वितरण किया. इसके अलावा समाजसेवी लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया ने भी उपस्थित रहकर अपनी सेवा दी. राजापेठ की वरिष्ठ निरीक्षक सीमा दातलकर भी उपस्थित रही और उन्होंने जलाराम बाप्पा के दर्शन किए.

* हजारों भक्तों ने लिया अन्नकूट का लाभ
भक्तिधाम परिसर में शोभायात्रा पहुंचने के बाद जलाराम बाप्पा की महाआरती की गई. पश्चात दोपहर 12 बजे से अन्नकूट की शुरुआत हुई. जिसका 5 हजार से अधिक भक्तों ने लाभ लिया. अपरान्ह 4 बजे तक चले अन्नकूट में गुजराती समाज बंधु समेत अनेक लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button