अमरावतीमुख्य समाचार

भव्य कलश यात्रा के स्वागत हेतु आतुर दिखी अंबानगरी

सुबह 8 बजे से जिला स्टेडियम पर महिलाओं व भाविकों का जमघट लगना हुआ शुरू

* कलश यात्रा के मार्ग पर जगह- जगह सजे थे बंदनवार
* विभिन्न चौक चौराहों पर की गई चाय, अल्पाहार व शीतपेय की व्यवस्था
* कई सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया इंतजाम

अमरावती/ दि. 15-कल 16 दिसंबर को भानखेडा रोड स्थित हनुमान गढी में आयोजित होने जा रही शिव महापुराण कथा के उपलक्ष्य में आज दोपहर स्थानीय जिला स्टेडियम से निकाली गई मंगल कलश यात्रा का स्वागत करने हेतु अमरावती शहरवासी बेहद उत्सुक व उत्साहित दिखाई दिए. उत्साह एवं आतुरता का माहौल सुबह से ही बनना शुरू हो गया था. जिसके तहत दोपहर 1 बजे शुरू होनेवाली मंगल कलश यात्रा के लिए सुबह 8 बजे से ही जिला स्टेडियम पर चहल-पहल शुरू हो गई थी. जहां पर पहुंचनेवाली महिलाओं सहित सभी भाविकोे के लिए गुजराती समाज व जलाराम सत्संग मंडल द्बारा सब्जी-पुरी व पुलाव सहित शीतल जल तथा स्व. रामचंद्र चांडक की स्मृति में चाय वितरण की व्यवस्था की गई. इसके अलावा सभी चौक चौराहों पर कई स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों द्बारा मंगल कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का स्वागत करने हेतु विभिन्न तरह के अल्पाहार व शीतपेय के वितरण की व्यवस्था की गई थी.
*मुस्कान ग्रुप ने बांटे नमकीन के पैकेट
इसके तहत मालवीय चौक पर जय गोविंदा ग्रुप मित्रमंडल (मुस्कान ग्रुप) की ओर से नमकीन के 20 हजार पैकेट वितरित करने का इंतजाम किया गया था. यहां पर उमेश पनपालिया, अनिल पनपालिया, प्रवीण कलंत्री, नरेंद्र पाटणे, नरेश छांवछरिया, विक्रम पांडे, गणेश जयस्वाल, रवि देशमुख, अरूण सहगल, विशाल राठी, संजय गट्टाणी, सतीश गट्टानी, संजय लढ्ढा, महेश मोहता, सुशील सारडा, योगेश बाहे, अमोल बगाडे, पप्पू अहरवार, गोपाल राठी, प्रेम अहरवार, बबलू गुडधे, सतीश उज्जैनकर, निखिल मंत्री, ज्योति पनपालिया, विशाल गुप्ता, सरोज पनपालिया, जयश्री लढ्ढा, अंजु गट्टाणी, मयूरी खानजोडे, पदमा खानजोडे, माधुरी छांवछरिया, सरिता सोनी, कविता मेहता व नीतू कलंत्री आदि ने सेवा प्रदान की.
* लढ्ढा व खंडेलवाल परिवार ने दी जल सेवा
सहकार भवन के पास लढ्ढा परिवार (मेडिकल पाइंट) के कैलाश लढ्ढा व राधेश्याम लढ्ढा तथा खंडेलवार परिवार के सीए आर. आर. खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, हरीश खंडेलवाल, नितिन खंडेलवाल, घनश्याम खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, प्रदीप खंडेलवाल व सुजीत खंडेलवाल द्बारा कलश यात्रा में शामिल महिलाओं सहित सभी भाविकों के लिए शीतल जलसेवा प्रदान की गई.
* जयस्तंभ चौक मित्रमंडल ने बांटा पायनापल ज्यूस
जयस्तंभ चौक मित्रमंडल की ओर से पायनापल ज्यूस वितरण की व्यवस्था की गई. जहां पर राकेश गुप्ता, मामा कुरकुरिया, अनिल रामराख्यानी, गजू ढोक, महेंद्र नीमकरोडीवाल, अमोल साहू, अमरनाथ तिवारी, दिलीप सेन, हर्षद पाटिल, दिनेश साहू, मुकेश गुप्ता व दिलीप उसरेटे द्बारा मंगल कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को पायनापल ज्यूस वितरित किया गया.
* गुरूद्बारा गुरूसिंह सभा ने बांटा शरबत
बूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरूसिंह सभा की ओर से इस मंगल कलश यात्रा के लिए ठंडे व स्फूर्तिदायक शरबत के वितरण की सेवा उपलब्ध कराई गई थी. जिसके तहत सिख एवं पंजाबी समाज बंधुओं ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर शरबत वितरण का जिम्मा संभाला.
* नंदा मार्केट पर खालसा ग्रुप ने प्रदान की जलसेवा
नंदा मार्केट के निकट खालसा ग्रुप द्बारा न्यू पंजाबी ढाबा व विरसा होटल के सहयोग से शीतल जलसेवा वितरण की जिम्मेदारी उठाई गई थी. जहां पर सिख समाज के युवाओं ने मंगल कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं व श्रध्दालुओं को जल सेवा प्रदान की.
* फर्शी स्टॉप व दस्तुर नगर पर बांटे गये चॉकलेट व पोहा
इस मंगलकलश यात्रा मार्ग के दौरान फरशी स्टॉप पर नरहरी मालवीय सोनार संघ की ओर से राजेश अनासाने चॉकलेट व शीतपेय तथा दस्तुर नगर चौक पर प्रवीण देशमुख व शेख जाएद की ओर से पोहा व पानी के वितरण की व्यवस्था की गई थी.
* जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ मंगल कलश यात्रा का स्वागत
भगवा पताकाओं से सजा शहर, आकर्षक बंदनवार भी सजे
इसके साथ ही मंगल कलश यात्रा के नगर भवन मार्ग पर पडनेवाले सभी चौक चौराहों को आकर्षक बंदनवारों व स्वागतद्बारों सहित केसरी पताकाओं से सजाया गया था. साथ ही मंगल कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया.

* पं. प्रदीप मिश्रा के लिए तैयार की गई दो सुसज्जित बग्गीयां
अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा के लिए इस मंगल कलश यात्रा में समर्थवाडी निवासी अतुल दूधे की दो आकर्षक बग्गियों को शामिल किया जा रहा है. जिन्हें कंवरनगर चौक स्थित महाजन डेकोरेशन द्बारा फूलों के जरिए बडे शानदार ढंग से सजाया गया था. ये दोनों बग्गियां मंगल कलश यात्रा के पीछे चल रही थी. जिसमें से एक बग्गी पर पं. प्रदीप मिश्रा को विराजमान होना था तथा दूसरी बग्गी में संतों व महंतों को विराजित किया गया था.

* यात्रा मार्ग पर जगह- जगह लगाया गया था कडा पुलिस बंदोबस्त
पुलिस के साथ ही सैकडों होमगार्ड व स्वयंसेवक भी थे तैनात जिला स्टेडियम से हनुमान गढी के बीच आयोजित इस मंगल कलश यात्रा और इसमें शामिल होनेवाली हजारों महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए शहर पुलिस द्बारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए गये थे. जिसके तहत मंगल कलश यात्रा के नगर भ्रमण मार्ग पर हर ओर पुलिस तैनात थी. साथ ही बंदोबस्त के लिए शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के 1 हजार स्वयंसेवकों के साथ-साथ हव्याप्रमं व गोल्डन ग्रुप मित्र परिवार एवं विभिन्न हिन्दुत्ववादी संगठनों के सदस्य भी तैनात थे. जिसके तहत प्रत्येक 50 मीटर पर बंदोबस्त लगाया गया था. इसके अलावा मंगल कलश यात्रा के गुजरते समय संबंधित क्षेत्र से जुडनेवाली सडकों पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था.

* साफ सफाई व्यवस्था का रखा गया विशेष ध्यान
विशेष उल्लेखनीय है कि इस शोभायात्रा का स्वागत करने हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर चाय, अल्पाहार व जल वितरण की सेवा हेतु बनाए गये स्टॉल्स के पास घंटी कटले व कचरा संकलन गाडी को भी तैनात रखा गया था और संबंधित स्थानों पर होनेवाले कचरे को तुरंत संकलित करने की व्यवस्था की गई थी. ताकि साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे. यही वजह रही कि हजारों महिलाओं का समावेश रहनेवाली इस मंगल कलश यात्रा के गुजरने पश्चात यात्रा के पीछे कहीं कोई कचरा या गंदगी दिखाई नहीं दिए.

 

Related Articles

Back to top button