अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबानगरी फोटो-वीडियो ग्राफर्स एसो. ने मनाया स्वाधीनता दिवस

अमरावती/दि.15– स्थानीय अंबानगरी फोटो-वीडियो ग्राफर्स एसो. द्वारा आज स्वाधीनता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वकील लाइन में अंबादेवी रोड पर स्थित जय फोटो स्टूडियो के समक्ष झंडावंदन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर एसो. के अध्यक्ष राजेश वाडेकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय एसो. के सचिव राजेश लादे, सलाहकार जयंत दलाल, विनय तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अनिल पडिया, मनीष जगताप, दिलीप जीरापुरे, राहुल पवार, प्रकल्प प्रमुख मोहन कोहले, प्रशांत टाके, उपाध्यक्ष राहुल पायेकर, गजानन अंबाडकर, प्रतीक रोहणकर, सदस्य महेंद्र किल्लेकर, महेंद्र मोहोड, धीरज मानमोडे, तनवीर अहमद, पुष्पक राउत, संजय साहू, संयम सिंघई, मयूर कासार, संजय वाडकर, नीतेश झा, शुभम डोईफोडे, केतन इंगले, सचिन देशमुख, नीलश्याम चौधरी, रुपेश फसाटे, उदय चाकोते, सागर काजले, अक्षय धर्माले व पंकज पाचपोर आदि उपस्थित थे.

* 19 को निकलेगी भव्य कैमरा दिंडी
इसके साथ ही अंबानगरी फोटो-वीडियो ग्राफर्स एसो. द्वारा आगामी 19 अगस्त को विश्व छायाचित्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कैमरा दिंडी का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. इस कैमरा दिंडी का प्रारंभ सुबह 9 बजे हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रारंग से होगा, जो गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक व जयस्तंभ चौक पहुंचकर समाप्त होगी. पश्चात एसोसिएशन के पदाधिकारी इर्विन चौराहे पर पहुंचकर भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता की स्मृतियों का अभिवादन करेंगे. विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2007 में स्थापित अंबानगरी फोटो-वीडियो ग्राफर्स एसो. द्वारा समूचे राज्य में पहली बार अमरावती शहर में कैमरा दिंडी निकालने की शुरुआत की गई थी. जिसे मिले ख्याति के चलते अब धीरे-धीरे कई जिलों के छायाचित्रकला द्वारा विश्व छायाचित्र दिवस पर कैमरा दिंडी निकाले जाने की शुरुआत की गई है.

Related Articles

Back to top button