अमरावती

अंबानगरी फोटो वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जिरापुरे बने

2022-23 की कार्यकारिणी गठित

* जल्द ही ली जाएगी छायाचित्र प्रतियोगिता
अमरावती/ दि.25- रविवार को अंबानगरी फोटो वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन की वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी गठित की गई. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की दिलीप जिरापुरे को सभी की सहमति से जिम्मेदारी सौंपी गई. उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी का सभी ने अभिनंदन किया.
रविवार को नवविर्वाचित कार्यकारिणी ने पदग्रहण व गोपनियता की शपथ ग्रहण की. इस समय अंबानगरी फोटो वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन नियमों का पठन मनिष जगताप ने किया. कार्यकारिणी में अध्यक्ष जिरापुरे के साथ उपाध्यक्ष निलश्याम चौधरी, संदीप पाटील, राहुल पवार, सचिव प्रतिक रोहनकर, सहसचिव प्रशांत टाके, कोषाध्यक्ष रुपेश फसाटे, सहकोषाध्यक्ष महेंद्र मोहड, सदस्यों में गजानन अंबाडकर, राहुल कालेकर, प्रवीण काले, अजिंक्य सातपुते, निखिल तिवारी, अक्षय इंगोले, महेंद्र किल्लेकर, अरविंद घुगुल, रितेश झा का समावेश है.
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार स्वीकार किया, इसके बाद आमसभा में आजीवन सदस्यता के लिए 11 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई. साथ ही आने वाले समय में छायाचित्र प्रतियोगिता लेने का मानस व्यक्त कर प्रोजेक्ट प्रमुखों का चयन कया गया. आभार प्रतिक रोहनकर ने माना. इस समय समीर ठाकरे, राहुल आंबेकर, राजेश वाडेकर, अभिजित मेश्राम, अनिल पडिया, उदय चाकोते, शुभम डोईफोडे, अजय मांडले, आकाश लादे, रामेश्वर गुल्हाने, पंकज पाचपौर, रोशन अग्रवाल, रोशन गुप्ता, योगेश वानखडे, विजय देवणी, अनिल सातपुते, वैभव दलाल, राहुल शर्मा, विशाल भगत, मोहन देशमुख, दिनेश शर्मा, सचिन देशमुख, श्रीकांत तुरखंडे, मयुर कासार आदि उपस्थित थे, ऐसी जानकारी एसोसिएशन के प्रचार प्रमुख निखिल तिवारी ने जारी पत्र के माध्यम से दी.

Back to top button