अमरावती

जय जलाराम के जयघोष से गूंज उठी अंबानगरी

जलाराम जयंती के अवसर पर निकली शहर में भव्य शोभायात्रा

* जगह-जगह किया गया स्वागत
* शोभायात्रा में महिला-पुरुष का बडी संख्या में रहा समावेश
* बुटी प्लॉट पहुंचते ही लोहाणा महाजन में की गई आरती
अमरावती 31- संत शिरोमणी परम पूज्य श्री जलाराम जयंती बाप्पा की 223वीं जयंती के अवसर पर जलाराम सत्संग मंडल की तरफ से सोमवार 31 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे भव्य शेाभायात्रा का आयोजन किया गया था. इस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा में महिला-पुरुष व युवक-युवतियां बडी संख्या में शामिल हुए. पन्नालाल नगर से शुरू हुई यह शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई दोपहर 12 बजे बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. जहां महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण कर समाप्त हुई.
हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी जलाराम सत्संग मंडल द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के परम भक्त, साधु-संत तथा दिन दुखियों की सेवा में अपना परम कर्तव्य मानने वाले, अन्नदाता के प्रेरणास्त्रोत संत शिरोमणी परम पूज्य श्री जलाराम बापा की 223वीं जयंती सोमवार को बडे ही सोत्साह के साथ मनाई गई. सुबह 8.30 बजे पन्नालाल नगर निवासी निलेशभाई मंगलजीभाई पोपट के निवासस्थान श्रीकृष्ण कृपा से सैंकडो भक्तगण की मौजूदगी में आरती कर शोभायात्रा की शुरूआत हुई. यह शोभायात्रा पन्नालाल नगर से शिलांगण रोड होते हुए गांधी चौक, साबनपुरा चौकी, श्याम चौक, राजकमल चौक, कुथे स्टॉप से होते हुए बुटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजन वाडी पहुंची. जहां शोभायात्रा का स्वागत कर जलाराम बाप्पा के रथ का पूजन कर आड़ती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया. पश्चात यह शोभायात्रा बुटी प्लॉट से राजापेठ चौक, नवाथे चौक, सातुर्णा, गोपालनगर चौक होते हुए भक्तिधाम मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में महिलाएं लाल रंग की साडी और पुरुष सफेद वस्त्र परिधान किए हुए थे. महिलाएं शोभायात्रा में सिर पर कलश लिए हुए थी. दिंडी, बैंड पथक के साथ रामधुन करते हुए यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भक्तिधाम मंदिर पहुंची. इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया था. शोभायात्रा में असंख्य समाजबंधु शामिल हुए. शोभायात्रा में लोहाणा महाजन के अध्यक्ष जयेशभाई राजा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया, सचिव रमेशभाई अडिया, दिलीपभाई पोपट, सुरेशभाई माखेचा, अशोकभाई आडतिया, चंद्रकांतभाई पोपट, जितेंद्रभाई कारीया, नानुभाई बगडाई, कमलेश आडतिया, सुरेशभाई वसाणी, प्रकाशभाई आडतिया, शांतिलालभाई सेठीया, धीरूभाई सेठीया, महेंद्रभाई आडतिया, नितिनभाई आडतिया, मनीषभाई कारीया, राजेशभाई दासाणी, मनीषभाई कारीया, अमृतभाई पटेल, राजेशभाई पटेल, हर्षदभाई कारीया, अनिलभाई पंड्या, विनयभाई तन्ना, नीरव पंड्या, घनश्याम नाग्रेचा, राजेंद्रभाई पारेख, मनोज गगलानी, विपुल जसापारा, हितेश हिंडोचा, धर्मेशभाई अडिया, राजुभाई आडतिया, भावेश सादाणी, भावेश हिंडोचा, भावेश दासाणी, एड. धर्मेशभाई सागलानी, नरेशभाई पोपट, मोहीत पोपट, कविताबेन आडतिया, हिनाबेन आडतिया, गिताबेन पोपट, साक्षी पोपट, पूजाबेन वसाणी, श्रद्धा वसाणी, रेखाबेन तन्ना, रश्मीबेन रायचुरा, प्रीतीबेन आडिया, पल्लवी अडिया, स्विटी अडिया, लीना अडिया, सिद्धी अदिया, राखी आडतिया, रेखा आडतिया, सरोज आडतिया, रिया आडतिया, कार्तिका आडतिया, श्वेता आडतिया, दीपक आडतिया, महेंद्र आडतिया, चंद्रीकाबेन आडतिया, कविता दासाणी, गुलाब दासाणी, दक्षाबेन बगडाई, सोनलबेन राजा, गिताबेन बगडाई, कविताबेन आडतिया, मोनू आडतिया, देवेश आडतिया, जील आडतिया, सुनय आडतिया, व्रज आडतिया, वशिष्ठभाई राजा, जैनम राजा, धैर्य अडिया, परेश अडिया, प्रियेश पोपट, तेजस पोपट, पार्थ आडतिया, मीठी आडतिया, बचुभाई कारीया, हसुभाई कारीया, राजुभाई आडतिया, गोविंदभाई पटेल, डॉ. पाठक, जयेशभाई सेठीया, सुरेशभाई राजा, संगिताबेन राजा, किरण पोपट, नितिन पोपट, गोपाल पोपट, शिवाभाई पोपट, नम्रता पोपट, साक्षी पोपट, सरजू आडतिया, किरणभाई आडतिया, जीतुभाई आडतिया, निलेश हिंडोचा, किशोर गुप्ता, प्रदीपभाई राजा, अनिल गाथा, मयुर गाथा, कल्पेश गाथा, रक्षा गाथा, िऋतिका गाथा, दर्शन गाथा, दिलीपभाई गाथा, मनीष तेली, दीपक तेली, अतुल खिरैया, महेश खिरैया, नरेश खिरैया, परेश खिरैया, भारती खिरैया, वैशाली खिरैया, दीपाली लोहाणा, गिता लोहाणा, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, मनीष अडिया, नितिन गणात्रा, पूजा गणात्रा, नितनि रायचुरा, किरीटभाई राजा, नेहाबेन राजा, राधाबेन राजा, अमिश राजा, स्नेहा दुवाणी, जितेंद्र दुवाणी, नरेंद्र दुवाणी, राजुभाई राजा सहित सभी समाजबंधु बडी संख्या में शामिल हुए थे.

जगह-जगह किया गया स्वागत
पन्नालाल नगर से निकली शोभायात्रा का श्याम चौक पर रघुवीर मिठाईयां, राजकोटवाला, राजकमल चौक पर भावनगरवाला, राजापेठ पुलिस स्टेशन के पास रघुवीर मिठाईयां और उज्वल वालेछा मित्र मंडल द्वारा स्वागत कर शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तगणो को कोल्ड्रींक, पेयजल का वितरण किया गया. लोहाणा महाजन वाडी में आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को दूध कोल्ड्रींक दिया गया.

दोपहर में हुई भक्तिधाम में महाआड़ती
जलाराम बाप्पा जयंती के अवसर पर सुबह 11 से 12 बजे तक रामधुन, इस दौरान सुबह 11.30 बजे ध्वजारोहण और पश्चात शोभायात्रा दोपहर 12 बजे बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में पहुंचते ही जलाराम बाप्पा की महाआरती हुई. जिसमें महिला मंडल, नवयुवक मंडल सहित जलाराम सत्संग मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए. महाआरती के बाद महाप्रसाद हुआ. जिसका हजारो लोगों ने लाभ उठाया. महाप्रसाद का वितरण स्व. रमाबेन कारीया, स्व. रमाबेन गणात्रा, वनमालीदास खंदेडिया, नारायणभाई सेठीया, जयरामभाई परमार, डॉ. मरेंद्रभाई श्रॉफ, चंद्रीकाबेन आडतिया, मणिकांतभाई दंड, विरजीभाई पटेल, हिनाबेन उपाध्याय और जयंतीभाई पोपट के हाथो किया गया.

मंदिर व प्रांगण सजाया गया था
जलाराम बाप्पा के जयंती अवसर पर भक्तिधाम मंदिर को पूर्वसंध्या से ही आकर्षक रोशनाई से सजाया गया था. साथ ही मंदिर के प्रांगण परिसर में भव्य मंडप डाला गया था. जहां महाप्रसाद का वितरण किया गया.

रात को हास्य का खजाना कार्यक्रम
जलाराम जयंती के अवसर पर भक्तिधाम मंदरि परिसर में सोमवार की रात 8.30 बजे से विख्यात हास्य कलाकार नवसाद कोटडीया का हास्यरस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसकी तैयारियां पूर्ण हो गई है.

आयोजन में इनके रहे अथक प्रयास
जलाराम जयंती महोत्सव निमित्त जलाराम सत्संग मंडल की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया था. जिसमें अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष हंसमुखभाई कारीया, सचिव अम-तभाई पटेल, सहसचिव राजुभाई आडतिया, कोषाध्यक्ष किशोरभाई भिंडा, पूर्वाध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सदस्य सुरेशभाई माखेचा, किरणभाई आडतिया, नितिनभाई गणात्रा, कमलेशभाई आडतिया, लालचंदभाई गुप्ता, अनिलभाई पंड्या, जितेंद्रभाई कारीया, राजेंद्रभाई रायचुरा, विनोदभाई तन्ना, मनीषभाई तेली, केतनभाई सेठीया दीपकभाई रायचुरा, प्रदीपभाई राजा, हर्षदभाई उपाध्याय, राजेश पोपट, जयेशभाई राजा, किरीटभाई आडतिया, रमेशभाई सोमैया, अरुणभाई आडतिया, दिनेशभाई सोमैया, किरीटभाई गढीया, गोविंदभाई पटेल, किरीटभाई ठक्कर, निलेशभाई हिंडोचा, नानुभाई बगडाई, विनयभाई तन्ना, किशोरभाई कारीया, भावेशभाई

Related Articles

Back to top button