अमरावतीदेश दुनिया

जय श्रीराम से गूंज उठी अंबानगरी

विहिप व बंजरंग दल की भव्य-दिव्य श्रीरामनवमी शोभायात्रा से अमरावती महानगर हुआ भक्तिमय

* आकर्षक झांकियों व आतिशबाजी ने मनमोहा
* हजारों रामभक्त हुए शोभायात्रा में शामिल
* जगह-जगह शोभायात्रा का बडे उत्साह के साथ किया गया स्वागत
* ढोलताशों की निनादों में और डीजे की धुन पर रामभक्त झूम उठे
अमरावती/दि.31- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभू श्रीराम के जन्मोत्सव पर अंबानगरी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर के प्रागंण से गुरुवार 30 मार्च की शाम भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस अभूतपूर्व शोभायात्रा में हजारों रामभक्त शामिल हुए. जय श्रीराम के जयघोष से संपूर्ण अंबानगरी गूंज उठी. शोभायात्रा में आकर्षक झांकी, ढोल पथक ने सभी का मन मोह लिया. ढोल ताशों के निनादों में डीजे की धून पर श्रद्धालु भगवे ध्वज लहराते हुए झूम उठे. हर चौराहों पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई. जगह-जगह शोभायात्रा का व्यवसायियों सहित विविध सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया.
शहर के बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर परिसर से शाम 5.30 बजे के दौरान निकली श्रीरामनवमी शोभायात्रा के अवसर पर प्रयागराज के आनंदजी महाराज, अडगांव आश्रम के प.पू. शाश्वतनंद महाराज सरस्वती, सीतारामदास बाबा संस्थान के महामंडलेश्वर पं.पू. महंत मनमोहनदास महाराज महात्यागी, शिवधारा आश्रम के संत साई डॉ. संतोषकुमार नवलानी महाराज मोकासे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी ने इस अवसर पर सभी ने अपने आर्शीवचनों में राम नाम का महत्व समझाकर शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. पश्चात रामदरबार को पालखी में विराजमानकर सुरेश चिकटे ने एकात्मता मंत्र पठन किया. पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर सभी रामभक्तों ने जय श्रीराम के जोरदार नारे लगाए. रुद्रावतार ढोल पथक, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के निरसाना के रानी लक्ष्मीबाई वारकरी भजन मंडल के साथ शोभायात्रा राजापेठ चौक से राजकमल चौक पहुंची. राजकमल चौक शोभायात्रा पहुंचते ही सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने रामदरबार का विधिवत पूजन किया और ढोल ताशों और डीजे की धून पर युवाओं के साथ झूम उठे. सांसद नवनीत राणा हाथों में भगवा ध्वज लेकर उसे लहराते हुए प्रभू श्रीराम के नारों के साथ झूम उठी. इस भव्य-दिव्य व अभूतपूर्व शोभायात्रा में रामदरबार व भगवान जगन्नाथ रथ के साथ विविध आकर्षक झांकियां थी. इनमें वैकुंठ कला व क्रीडा मंदिर की रामसेतू, चांगापुर मित्र मंडल की स्त्रीरत्न क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सरस्वती शिशु वाटिका की रामकथा से संस्कार झांकी, महालक्ष्मी क्रिएशन की कर्नाटकिय आदिवासी वरदायिनी पंजूरली ‘कांतारा’, शिवप्रतिष्ठान हिंदूस्तान की छत्रपति संभाजी महाराज सजीव झांकी, आसरा बहुउद्देेशीय संस्था की राजमाता जिजाउ व बाल शिवाजी, वारियर्स अकादमी उमेश मोहोड की छोटे बच्चों का लाठी-काठी प्रदर्शन, गोसेवा झांकी, नरसिंह मंडल की भगवान राम व लक्ष्मण व्दारा शिवपूजन, शुभम आर्ट क्लासेस की भगवान श्रीकृष्ण जन्म, प्रगति क्रिएशन की रामदूत अंगद व रावण संवाद, छत्रपति शिवाजी महाराज मंडल साईनगर की वी.डि. सावरकर, यंग लायंस ग्रुप की मेरा शहर मेरा रोजगार को दर्शाती गन्ने का ठंडा रस व कुल्फी की गाडी, शहीद भगतसिंह मंडल की रावण की वाटिका में सीता-हनुमान भेंट, दुर्गावाहिनी व्दारा लाठी-काठी का प्रदर्शन, प्रभू श्रीराम की प्रतिमा, अश्व पर सवार अहिल्यादेवी होलकर, झांकी रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज, भारत माता समेत अन्य किरदारों में आकर्षक वेशभूषा धारण किए बच्चों की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. इसके अलावा डीजे व ढोल ताशों के निनादों में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के अलावा विविध सामाजिक संगठन व विवध सामाजिक राजनितिक संगठन समेत शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्तगण झूम उठे. शोभायात्रा को देखने शहरवासियों की भारी भीड उमड पडी थी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस का सभी तरफ तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था.
कार्यक्रम में विधायक प्रवीण पोटे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, सुरेखा लुंगारे, विलास मराठे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, स्वाती कुलकर्णी, एड. राजेंद्र पांडे, रविंद्र खांडेकर, अंबादेवी संस्थान की विश्वस्त दीपा खांडेकर, एड. चिराग नवलानी, इंद्रायणी प्रखंड के उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, निर्मल बजाज, विशाल कुलकर्णी, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, राजेश आसोरिया, शशिकांत दुबे, संस्कार भारती के अजय देशपांडे, गोपी भामोरे, शोभायात्रा समिति के शैलेश वानखेडे, स्वागताध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कार्याध्यक्ष डॉ. रविभूषण, डॉ. प्रकाश विश्वकर्मा, राजीव भेले, डॉ. सुयोग पानट, बालासाहब वानखडे, डॉ. सुरेश चिकटे, डॉ. सतीश खडाके, प्रा. अजय बोंडे, उज्वल बजाज, जॉनी जयसिंघानी, कन्हैयालाल मित्तल, सिंधु सोलंकी, अनुराधा पांडे, अजीतपाल मोंगा, रितेश शिरभाते, सुनील खराटे, संतोष गहरवार, मयूर दोडके, निशाद जोध समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

* शोभायात्रा के स्वागत के साथ छांछ, प्रसाद व शरबत का वितरण
रामनवमी की इस अभूतपूर्व शोभायात्रा में शामिल भक्तगणों को पूर्व पार्षद प्रणीत सोनी व उनके मित्र परिवार की ओर से 1 हजार पैकट छांछ का वितरण किया गया. इसी तरह नरसिंह मंडल तारासाहब बगीचा की ओर से भी 100 लीटर छांछ वितरित की गई. इसी तरह राजमकल चौक पर हिंदू हुंकार संगठन की ओर से बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया. संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से 125 किलो बूंदी प्रसाद वितरण के लिए तैयार की गई थी. इसके अलावा भाजपा की ओर से राजापेठ स्थित कार्यालय के सामने 750 लीटर शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने प्रभू राम की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पवर्षा की. राजकमल चौक के पास के मार्केट के निकट रामदेव बाबा भक्त परिवार की ओर से 1500 पैकेट छांछ पु.ना. गाडगिल एण्ड सन्स शोरुम की ओर से उडानपुल के पास 200 लीटर शरबत वितरित किया गया.

* भक्तों की सेवा के लिए संगठनों का योगदान
राजापेठ के बालाजी प्लॉट से शोभायात्रा निकलने के बाद जगह-जगह विविध संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व्दारा पुष्पवर्षा कर छांछ, शरबत, बूंदी का प्रसाद आदि वितरित कर सेवा दी गई. इनमें रेखा सोनी, राखी सोनी, राजेंद्र सोनी, दर्शन सोनी, महेश तापडिया, भूषण हरकुट, परिक्षित तापडिया, सर्वेश बाहेती, शुभम वैष्णव, आशुतोष दामले, साहिल ठाकुर, विशाल ठाकुर, गुरुबिंदरसिंह बेदी, राजेंद्रसिंह सलूजा, अमरजीतसिंह जुनेजा, हरेंदपालसिंह नंदा, रविंद्रसिंह सलूजा, अमरज्योतसिंह जग्गी, राजसिंह छाबडा, हिमिंदरसिंह पोपली, रतनदिपसिंह बग्गा, तेजीदंरसिंह ओबवेजा, मनमीतसिंह सलूजा, मनप्रितसिंह होरा, गगनदीपसिंह राजपूत, सतीश छाबडा, अजिंदरसिंह मोंगा, हरप्रितसिंह गिल, करमजीतसिंह गिल, प्रवीण नातानी, सतपालसिंह अरोरा, सुमितसिंह, विवेक जाजू, प्रवीण मोतानी, यशपाल सलूजा, सिमरन ओबवेजा, मनोज गंगवानी, हरमीतसिंह मोंगा, अमीत सलूजा, मोनू सलूजा, भाजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर, विधायक प्रवीण पोटे, रवींद्र खांडेकर, जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, गजानन देशमुख, किशोर जाधव, बालासाहब वानखडे, प्रणित सोनी, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, मंगेश खोंडे, राधा कुरील, लता देशमुख, संगीता शिंदे, सुनील साहू, बादल कुलकर्णी, राजेश आखेगांवकर, दीपक पोहेकर, विनोद गुडदे पाटिल, मुन्ना सेवक, विवेक कलोती, राजू कुरील, प्रतीक इंगले, सौरभ पिंपलकर, प्रवीण वैश्य, शिल्पा चौधरी, श्रद्धा गहलोद, राजू चिटूकले, शैलेश वानखडे, शैलेंद्र मेघवानी, तुषार वानखडे, आकाश कविटकर, राजेश पड्डा, अविनाश जसवंते, मिलिंद बांबल, कमलेश साहू, सुरेंद्र बुरंगे, बंडू चौधरी, संगीत बुरंगे, भाग्यश्री देशमुख, गंगा खारकर, कल्पना विघे, रजनी आमले, कोमल बजाज, रश्मी नावंदर, उज्वला इंगोले सविता भागवत, क्षिति उमक, अखिलेश खडेकर, अतुल भारद्धाज, डॉ. प्रताप तिडके, दीपक सब्जीवाले, किरण देशपांडे, तृप्ती वाठ, लविना हर्षे, भारती गायकवाड, भारती गुहे, सविता ठाकरे, संगीता टापर, सुशील साहू, ललित समदुरकर, राम जोशी, बंडू जोशी, धनराज चक्रे, प्रकाश सरदार, रजनी आमले, तुषार चौधरी, श्याम साहू, प्रमोद कुसरे, शुभम वैष्णव, श्रीकांत धानोरकर, राजू तांबेकर, अखिलेश राठी, शाकाल तिवारी, सुधीर बोपुलकर, गणेश गौड, गौरव अनासाने, स्वप्नील करुले, आशीर्वाद गौड, अजिंक्य बुरंगे, संकेत निकम, अभिनव हिरुलकर, सुमीत अनासाने, श्रीकांत करुले, पंकज गायकवाड, नितिन अनासाने, सोनू चव्हाण, कल्पेश गौंड, रोशन गौंड, बाबा यादव, सुजल यादव, ओम यादव, हरि यादव, साहिल श्रीवास, कार्तिक श्रीवास, पवन यादव, लकी यादव, अनुराग यादव, मिलिंद पाडोदकर, प्रकाश तायडे, राकेश थोरात, बापूसाहब कारवान, दिपिका ठाकरे, संजय नगरकर आदि समेत अनेको ने अपना योगदान दिया.

* मसाला चावल, हलवा और चने का प्रसाद भी वितरित
छांछ, शरबत, बूंदी के साथ ही राजापेठ पुलिस स्टेशन के पास यंग लायंस ग्रुप की ओर से हलवे का वितरण किया गया. इस अवसर पर अखिलेख राठी व शाकाल तिवारी ने रामदरबार का पूजन किया. इसी तरह राजकमल चौक के पास ब्रदर्स ग्रुप की ओर से 1 क्विंटल मसाला चावल वितरित किया गया और 400 लीटर मठ्ठा भी बांटा गया. पूर्व पार्षद लविना हर्षे व गजेंद्र हर्षे व्दारा रघुवीर शैक्षणिक क्रीडा बहुउद्देशीय संस्था व रघुवीर युवक मंडल की ओर से शेाभायात्रा का आतिशबाजी के साथ स्वागत कर सभी को छांछ वितरित की गई. इसी तरह गुजराती समाज की तरफ से रामभक्तों को चने के प्रसाद का वितरण किया गया. इस कार्य में अजय सारसकर, अंकित यादव, प्रताप जगताप, धरम बुंदिले, प्रतिक लोहटे, सिद्धेश दलाल, हिमांशु दोशी, यश शिंदे, शुभांशु भेंडाकर, प्रतिक यादव, आशीष गेडाम, ऋषिकेश जोशी, स्वप्नील राउत, सागर आवटे, वैभव बिजवे, तुषार पाटिल, यश बुरंगे, आकाश वाहुलकर, कुणाल पाटिल, योगेश बुंदिले, सुमित लोकपाल, गौरव पाटिल, संजय तिरथकर, सचिन सैनी, अनिकेत साबले, अभिषेक व्यास, रितेश गुप्ता, सत्यजीत अग्रवाल, राम गुप्ता, पूर्वेश जाधव, जीतेंद्र पुरवाने, आकाश पाटिल, दिलीपभाई पोपट, अमृतभाई पटेल, हरिशभाई लाठिया, मणिकांत भाई दंड, सीमेश श्रॉफ, हर्षद उपाध्याय, मनीष जीवाणी, अजय मांडविया, रतनेश मांडविया, राजेंद्र पारेख, प्रियेश पोपट, मालव मेहता, जय जोटंगिया, मेहुल लोढाया, मेहुल पारेख, नीतेश शहा, पंकज चूडासमा, हरिश संतोषिया, विलास पारेख, सुरेश वसानी आदि ने योगदान दिया.

* मंदिर परिसर में विधायक पोटे ने बजाया ढोल
शोभायात्रा की शुरुआत बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर से की गई. मंदिर से लेकर सामने मार्ग तक नीतेश भेंडे व प्रिया भेंडे ने आकर्षक रंगोली सकार की थी. इस रंगोली के लिए 7 बोरे (प्रत्येकी 50 किलो) रंगोली लगी. शोभयात्रा की शुरुआत होते ही जय श्रीराम के नारों से परिसर गूंजते ही विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने ढोल अपने ताबे में लेते हुए बजाना शुरु कर दिया. परिसर में इस समय भारी उत्साह दिखाई दे रहा था.

* शोभयात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी
रामनवमी शोभायात्रा के दौरार हर चौराहों पर जोरदार आतिशबाजी की गई. व्यवसायियों समेत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, रघुवीर क्रीडा शैक्षणिक संस्था, श्री गुजराती समाज समेत विविध संगठनों की तरफ से शोभायात्रा के स्वागातार्थ जोरदार आतिशबाजी की गई. इस शोभायात्रा में महिलाएं भी बडी संख्या में शामिल हुई थी.

* विभिन्न मार्गो से निकली शोभायात्रा
बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर के प्रांगण से शुरु हुई शोभायात्रा राजापेठ से राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर रोड होते हुए संतोषी माता मंदिर से होकर गांधी चौक पहुंची. यही पर इस शोभायात्रा का समापन हुआ.

* शोभायात्रा में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से रखी नजर
श्री रामनवमी शोभायात्रा निमित्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में शहर के सभी प्रमुख चौराहों सहित फिक्स पाइंट पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त था. शोभायात्रा मार्ग पर नजर रखने के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे रखे गए थे. इन कैमरों के जरिए शोभायात्रा में सभी तरफ पुलिस की नजर थी. कुल मिलाकर सीपी के नेतृत्व में 98 पुलिस अधिकारी व 1200 से अधिक जवान के अलावा एसआरपीएफ की एक कंपनी क्यूआरटी प्लाटून, 100 से अधिक होमगार्ड, दामिनी पथक आदि का तगडा बंदोबस्त तैनात था. इसके अलावा 112 नंबर का पुलिस वाहन, सीआर वैन लगातार पेट्रोलिंग में जुटे हुए थे.

Related Articles

Back to top button