‘जय समाधा’ के जयघोष से गूंज उठी अंबानगरी
भक्तगणों ने निकाली स्कूटर रैली, भक्तिमय हुआ वातावरण
* 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज के आगमन प्रित्यर्थ समाधा परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.21 – 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन महाराज की असीम कृपा से पू. उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधीश्वर 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज का सोमवार, 21 नवंबर को अमरावती में आगमन हो रहा है. इस निमित्त समाधा परिवार व भक्तों द्बारा कार्यक्रम के प्रचार व प्रसार हेतु भव्य रैली का आयोजन किया गया. जिसमें ‘जय समाधा’ का नारा लगाते हुए सभी भक्तों ने स्कूटर रैली में सहभाग लिया. इस रैली से संपूर्ण परिसर धर्ममय हो गया था. बता दें कि, 21 से 24 नवंबर तक राजापेठ के दरोगा प्लॉट स्थित पू. समाधा आश्रम में संत सत्संग का आयोजन किया गया है. इस निमित्त पू. उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधीश्वर 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज का अंबानगरी में आगमन व सत्संग हो रहा है. पूज्य समाधा आश्रम में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचे. इस उद्देश्य से रविवार को सुबह 11.15 बजे भव्य स्कूटर रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाधा आश्रम के वरिष्ठ सदस्य रमेशलाल किंगरानी, नानकराम मुलचंदानी, वासुदेव बुधलानी, रमेशलाल खत्री, राजकुमार बोधानी, श्रावण राजवानी, अनिल गेरडा आदि के हाथों सर्वप्रथम संतों का पूजन कर स्कूटर रैली को हरी झंडी दिखाई गई. यह रैली समाधा आश्रम से कंवर नगर चौक पहुंची. यहां शिव मंदिर में रैली का भव्य स्वागत कर सभी को प्रसादी का लाभ दिया गया. इसके पश्चात सुदर्शन बिल्डिंग के छाबडा निवास, शंकर नगर मार्ग से होते हुए दस्तुर नगर स्थित छत्री तालाब मार्ग के दुर्गा माता मंदिर व मुकेश नवलानी के निवास स्थान पर रैली का स्वागत किया गया. दस्तूर नगर परिसर के तीनों गली से स्कूटर रैली गुजरी. इसके अलावा देशना नगर, सिंधु नगर में शदाणी दरबार के साथ सिंधु नगर ग्राउंड पर सिंधु नगर ब्वॉइज ग्रुप की ओर से प्रसादी वितरण के साथ स्कूटर रैली का स्वागत किया गया. अंबिका नगर, सबनीस प्लॉट, साईप्रस्थ मंगल कार्यालय से होते हुए यह स्कूटर रैली दोपहर 1.30 बजे पूज्य समाधा आश्रम में समाप्त हुई. रैली में जय समाधा का जयकारा सुनने मिल रहा था. सभी भक्त सिर पर जय समाधा का पीले रंग का रुमाल बांधे सहभागी थे. इस अवसर पर 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन महाराज व पू. उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधीश्वर 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज की प्रतिमाएं चारपहिया गाडियों पर लगाई गई थी, जो सभी को आकर्षित कर रही थी.
रैली में नोतनदास किंगरानी, संजय कुकरेजा, महेश मूलचंदानी, हनी केसवानी, मनोहर ठाकुर, मनोज शादी, जयपाल बत्रा, नितिन मूलचंदानी, सुमित लालवानी, मयूर बुधलानी, जयचंद नवलानी, सुमित राजानी, विशाल राजानी, शंकर जागवानी, क्रितेश कोटवानी, मनोहर झांबानी, सत्यवान बुधलानी, दीपक सेवानी, मुकेश नवलानी, अनिल बत्रा, राहुल केवलरामानी, रोहित सोजरानी, दीपक हरवानी, रवि बत्रा, कमल नवलानी, सुंदरलाल मोटवानी, राम बुधवानी, हरिश इंद्राणी, सागर किंगरानी, सुरेश मुलानी, शंकर दादलानी, राज इंद्राणी, अनिल तरडेजा, जितू मुलानी, रुपचंद शादी, पंकज नानवानी, हिरानंद सावलानी, सुरेश चांदवानी, केशव सावलानी, विकास बुधलानी, संतोष झांबानी, सतीश हरवानी, श्याम सचदेव, मनीष बत्रा, सनी मूलचंदानी, सतीवान बुधलान, राज तक्तानी, निम्मी नवलानी, सती नवलानी, पुष्पा बुधलानी, जयवंती मूलचंदानी, गिता मोटवानी, कंचन राजवानी, अंजू ठाकुर, किरण खत्री, शारदा सावलानी, हेमलता नवलानी, ज्ञानी मूलचंदानी, दिपा दादलानी, पूजा हरवानी, कांता बत्रा, बबीता सावलानी, हर्षा मूलचंदानी, नेहा हरवानी, परि हरवानी, शिल्पा मूलचंदानी, इशिका ठाकुर, खुशबू खत्री, पायल खत्री, गंगा नवलानी, संजना सावलानी, रेश्मा नानवानी समेत सैकडों समाज बंधु शामिल थे.
* आज रात आगमन
1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन महाराज की असीम कृपा से पू. उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधीश्वर 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज का सोमवार 21 नवंबर की रात 9 बजे जलगांव से अमरावती में आगमन होगा. उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा. पश्चात उनकी उपस्थिति में भक्तों को उनके सत्संग का लाभ प्राप्त होगा.