अमरावती

प्रभु श्रीरामचंद्र के भक्तिगीतों से गूंजायमान हुई अंबानगरी

हमालपुरा में विधायक सुलभा खोडके के हाथों महाआरती

* विशेष रामदरबार और १५ फीट की प्रतिमा रही आकर्षण
अमरावती / दि.१– श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति, हमालपुरा की ओर से गुरुवार को हमालपुरा चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक सुलभा खोडके उपस्थित थी. दुर्गा मंदिर, हमालपुरा चौक पर सर्वप्रथम विधायक सुलभा खोडके एवं यश खोडके के हाथों कौसल्यानंदन प्रभु श्रीरामचंद्र की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. विधायक खोडके ने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होने तथा सभी को सुख, समृद्धी, आरोग्य व दीर्घकालीन मंगल लाभ होने के लिए मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के चरणों में प्रार्थना की. इसके पश्चात सुलभा खोडके हाथों प्रभु श्रीराम की महाआरती की गई. इस समय समिति के अध्यक्ष स्वप्नील सोलंके, सागर सोलंके, राजेंद्र मेटे, उपाध्यक्ष शुभम यादव उपस्थित थे. विधायक खोडके ने उपस्थित भक्तों को श्रीरामनवमीच्या पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. आरती के बाद श्रीराम नवमी उत्सव समिती द्वारा आयोजित शोभायात्रा की शुरुआत हुई. यह शोभायात्रा राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट से भ्रमण करने के बाद गांधी चौक पहुंची. गांधी चौक में शोभायात्रा का समापन हुआ. इस प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. पारंपरिक वेशभूषा कर सभी युवक शोभायात्रा में सहभागी हुए. सभी युवाओं ने उत्तम नियोजन कर श्रीरामनवमी के पर्व पर उत्साह से सहभागी हुए और दशरथनंदन श्रीरामचंद्र के चरणों में अपनी सेवा अर्पित कर उत्सव हषोर्र्ल्लास से मनाया. इस अवसर पर यश खोडके, स्वप्नील सोलंके,निलेश चंदेले,सागर सोलंके, गोपी सूर्यवंशी, अमित राजा, पंकज सूर्यवंशी, अमोल वानखडे, सिद्धू ठाकरे, मनीष गायकवाड, सागर भुम्बर, रोहित साहू,श्रीकांत साहू,नवनीत सोलंके,प्रथम सोलंके,आकाश साहू,पप्पू यादव,किशोर चव्हाण,प्रभूदास सोलंके, सचिन बावणे, शुभम यादव,आकाश सूर्यवंशी, करण चव्हाण,आलोक श्रीवास, शैलेश सोलंके, रोशन साहू,मनीष गटकल,सचिन यादव,करण तिवारी,मनोज जैस्वाल, आलोक जैस्वाल, आकाश सुरोशे, सागर भुम्बर,निलेश पाटील,विक्की सूर्यवंशी, बंटी शिंदे,गौरव ठाकरे, मयूर सूर्यवंशी, आयुष गुप्ता, हिमालय गुप्ता, राकेश गुप्ता, संजय यादव,गोविंद साहू,सुरेश सोलंके, संजय सोलंके समेत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

विविध झांकियां मुख्य आकर्षण केंद्र
शोभयात्रा में नागपुर से लाया गया विशेष रामदरबार और १५ फीट की प्रभु श्रीराम की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. राजकमल चौक पर प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा पर क्रेन की मदद से २५ किलो का फूलों का हार पहनाया गया. राजकमल चौक से गांधी चौक तक के मार्ग को रंगोली से सजया गया. जगह जगह शरबत, पानी और प्रसाद के स्टॉल लगाए गए थे.

Related Articles

Back to top button