अमरावतीमहाराष्ट्र

‘आयोलाल झूलेलाल…’ के जयकारे से गूंज उठी अंबानगरी

बडे ही धूमधाम से मनाया झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव

* नेहरू मैदान से निकली भव्य शोभायात्रा
* जगह-जगह किया गया स्वागत
* प्रभात चौक में की साईं झूलेलाल की आरती
अमरावती/दि.31हर साल की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज के इष्टदेवता झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस निमित्त साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन अंतर्गत महोत्सव समिति द्वारा रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें सिंधी गीतों पर नाचते हुये समाजबंधुओं ने ‘आयोलाल झूलेलाल…’ का जयकारा लगाते हुये एकदूसरे को चेट्रीचंड की बधाइयां दीं. स्थानीय राजकमल चौक स्थित नेहरू मैदान से झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन व महोत्सव समिति द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेवता साईं झूलेलाल जयंती निमित्त भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया.
इस वर्ष भी पूज्य पंचायत कंवर नगर बहावलपुरी, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर का सहभाग रहा. नेहरु मैदान से शाम 6 बजे यह शोभायात्रा आरंभ हुई. राजकमल चौक से श्याम चौक, बापट चौक, नाईक मार्केट, प्रभात चौक, जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक, आदर्श होटल मार्ग से विलास नगर रोड से होते हुये रामलक्ष्मण संकुल, रामपुरी कैम्प, मिठ्ठू चक्की, नानक नगर, कृष्णा नगर से सहकार नगर के मैदान पर समाप्त हुई.
रविवार दोपहर 12 बजे शिवमंदिर में साईं झूलेलाल जयंती निमित्त पूजन व आरती की गयी. पवन वासवानी, नरेश सिरवानी, कैलाश दलवानी, राजेश भगतानी, दिनेश आहूजा, मीना दलवानी, पिंकी पारवानी, रत्ना तारवानी, मेघा छाबडिया, भावना आहूजा, राखी डोढाई, पायल रामरख्यानी, मंजू गोधवानी, किरण गोधवानी समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल थे.
पश्चात अखंड ज्योत प्रज्वलित कर उसे मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया था. पश्चात बहिराणा साहिब को शोभायात्रा में शामिल कर यह शोभायात्रा प्रारंभ हुयी. शोभायात्रा में बैंड, ढोल-ताशे, साउंड, घोड़े, बग्गी, लाइटिंग आदि का समावेश रहा. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण साईं झूलेलाल का बहिराणा साहिब रहा, जिसमें अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है. मान्यता है कि इसके माध्यम
से साक्षात साईं झूलेलाल विराजित रहते हैं. उन्हें वरुण देवता का अवतार भी माना जाता है. इस दिन सिंधी समाज के हर घर में जलदेवता की पूजा की जाती है. सहकार नगर मैदान पर शोभायात्रा का समापन होने के पश्चात अखंड ज्योत की पूजा-अर्चना की गयी. पल्लव पढकर ज्योत को जल में विसर्जित किया गया. इस अवसर पर शोभायात्रा में विविध झांकियां तैयार की गयी थीं. जिसमें राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, काली माता, राम दरबार, हनुमान जी की सजीव झांकी, साईं झूलेलाल का समावेश रहा. जगह-जगह आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया. इसके साथ ही अघोरी तांडव नृत्य की झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
शोभायात्रा में पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल
गेमनानी, झूलेलाल उत्सव समिति अध्यक्ष सुरेशकुमार गंगवानी, साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष बंटी पारवानी, राजकुमार दुगाई, मोतीराम दलवानी, रामचंद्र आहूजा, राजू राजदेव, डेटाराम हरवानी, मनोहर धामेचा, पवन वासवानी, नरेश सिरवानी, कैलाश दलवानी, राजेश भगतानी, दिनेश आहूजा, मीना दलवानी, पिंकी पारवानी, रत्ना तारवानी, मेघा छाबडिया, भावना आहूजा, राखी डोढाई, पायल रामरख्यानी, मंजू गोधवानी, किरण गोधवानी, समेत बडी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए.
* मनपा मार्केट के व्यापारियों ने की सेवा
राजकमल चौक स्थित महापालिका मार्केट के व्यापारी वर्ग द्वारा रविवार को चेट्रीचंड निमित्त आयोजित भव्य शोभायात्रा का स्वागत करते हुए सभी सिंधी समाज बंधुओं को शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर राम बत्रा, विनोद झांबानी, मुरली डेम्बला, जोधाराम खत्री, सुरेश खत्री, नंदू पांडे, उमेश (द बुट), जयराम बत्रा, सच्चानंद बत्रा, चंदर बत्रा के साथ अन्य ने सेवाएं दीं. करीब 50 किलो मसाला चावल व शरबत का सभी को प्रसाद वितरित किया गया.
* श्याम चौक व्यापारी संघ ने भी दी सेवा
बता दें कि, श्याम चौक व्यापारी संघ ने इस वर्ष सभी सिंधी समाज बंधुओं को चेट्रीचंड की बधाइयां देते हुए उन्हें शरबत का वितरण किया. इस अवसर पर करीब 500 से 1 हजार लीटर शरबत वितरित किया गया. साथ ही 30-35 किलो काबुली चने का वितरण भी समाज बंधुओं को करते हुए उन्हें चेट्रीचंड की बधाइयां दी गईं. इस अवसर पर संजय कुकरेजा, रमेश पंजवानी,
धर्मा तरडेजा, गिरीश पंजवानी, महेंद्र घुंडीयाल, राहुल खत्री, सुरेंद्र खत्री, गिरीश कुकरेजा, संजय पंजवानी, गौरव पोपली, देव वर्मा, प्रदीप मतानी, जितेंद्र घुंडियाल, संतोष पोपली के साथ अन्य ने सेवाएं दी.
* साईं झूलेलाल की प्रभात चौक में आरती
प्रभात चौक, नाईक मार्केट व रचनाश्री मार्केट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निकली भव्य शोभायात्रा प्रभात चौक पहुंचते ही सभी व्यापारी वर्ग ने बहिराणा साहिब की आरती की.
साथ ही उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सभी को शरबत के साथ ठंडाई, बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया. जिसमें अशोक गेमनानी, टेकचंद हेमनानी, सुरेश खत्री, सोनी खत्री, अमित हार्जीकर, हरीश धामेचा, घनश्याम डोडवानी, टोनी पंजवानी, नरेश खत्री, राम डोडवानी, सुरेश हेमनानी, हरेश धामेचा, रतनलाल, नारायण गंगवानी, शुभम गंगवानी, आशीष कुकरेजा, राहुल डोडवानी, अशोक मोरीयानी समेत अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
* गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा ने किया शरबत वितरण
राजकमल चौक पर चेट्रीचंड निमित्त आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल सिंधी समाजबंधुओं को गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से 600 लीटर शरबत व 150 किलो चने का वितरण किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा, सचिव प्रल्हादसिंघ साहनी, सत्येंद्रसिंघ लोटे, शरणपालसिंघ अरोरा, हरबक्शसिंघ उबोवेजा, सतबीर चावला, विशाल सिंघ, परमजीतसिंघ सलूजा, गुरुमिंदर सिंघ, मंजीतसिंघ होरा, कुलदीपसिंघ लोटे, रविंदरसिंघ सलूजा, यशपालसिंघ सलूजा, विशाल सचदेवा, रीना नंदा, लाली नंदा, लाठी नंदा, लकी नंदा, प्रवीण नाथाणी, वकील जयसिंघानी, विकी नावाणी, विशाल नावाणी समेत कई लोगों ने सेवा दी.

Back to top button