’गण गण गणात बोते‘ की धून से गुंजी अंबानगरी
समर्थ कॉलोनी से श्रीक्षेत्र शेगांव के लिए निकली पालकी
* जगह-जगह पर श्री की पालकी का हुआ पूजन
अमरावती/दि.2– स्थानीय समर्थ कॉलोनी स्थित संत श्री गजानन महाराज मंदिर से सुबह 7 बजे श्री क्षेत्र शेगांव के लिए पैदल पालकी निकली. इस अवसर पर परिसर के भाविक भक्त पालकी यात्रा में सहभागी हुए. पालकी यात्रा गजानन मंदिर समर्थ कॉलोनी से सुबह 7 बजे शुरु हुई. सुबह 8 बजे डॉ. प्रशांत गहुकर के निवास स्थान पर पालकी का पूजन किया गया और उसके पश्चात सभी भाविकों को चाय व नाश्ते का वितरण किया गया. उसके बाद सुबह 10.30 बजे सुनील भगत की ओर से सिकची रिसोर्ट यहां चाय व नाश्ता भाविकों को दिया गया. वहीं दोपहर 1.30 बजे गुरुदेव परिवार की ओर से उनके खेत खारतलेगांव में पालकी का पूजन हुआ और सभी भाविकों को भोजन करवाया गया.
शाम 6 बजे धामोरी विद्यालय धामोरी में पालकी का आगमन हुआ. यहां बंडू हिवसे और पवार वेल्डींग की ओर से भक्तों के लिए निवास और भोजन की व्यवस्था की गई थी. सोमवार 2 दिसंबर की सुबह 6.30 बजे पवार काका ट्रॉली की ओर से चाय नाश्ता दिए जाने के पश्चात पालकी का प्रस्थान हुआ. सुबह 8 बजे गजानन मंदिर खोलापुर में पालकी का पूजन व चाय नाश्ता बाबासाहेब देशमुख अमरावती की ओर से दिया गया था. सुबह 11.30 बजे एकनाथ कुकलकर, अनिल डीके, प्रदीप निशानी, किशोर कडू, गुरुप्रसाद करुले और बोराला अजितपुर मित्र मंडल की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी.
दोपहर 12 बजे लाखापुर फाटा में नंदकिशोर धर्माले की ओर से चाय नाश्ता तथा रात 8 बजे दर्यापुर में रावसाहेब दौलतराव धर्माले के घर पालकी का पूजन भोजन तथा निवास का प्रबंधन किया गया. मंगलवार 3 दिसंबर को सुबह 7 बजे रावसाहेब धर्माले के घर पालकी का पूजन होगा और पूजन के बाद पालकी का प्रस्थान होगा. सुबह 7.30 बजे अविनाश धर्माले के घर पालकी का आगमन होगा और यहां आरती के पश्चात फराल का वितरण भाविकों को किया जाएगा. इसी दिन सुबह 9 बजे गजानन महाराज मंदिर सांगलुद में दर्शन और आरती के साथ चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया है. दोपहर 12 बजे आशिष मंडपम येवदा में नानासाहेब कलमकर परिवार की ओर से आरती तथा भोजन की व्यवस्था की गई है. शाम 7 बजे शेखर पाटील हुतके वडनेर गंगई के निवास स्थान पर पालकी का आगमन होगा. यहां आरती के पश्चात भोजन व निवास की व्यवस्था की गई है.
बुधवार 4 दिसंबर को शेखर पाटील हुतके के घर पालकी की आरती की जाएगी. उसके पश्चात यहां से पालकी का प्रस्थान होगा. सुबह 9 बजे सावरा फाटा में डॉ. गीते की ओर से चाय व नाश्ता रखा गया है. दोपहर 12 बजे संतोष गिरी, ज्ञानेश्वर रेखाते, पराग यावले अकोट की ओर से पालकी का स्वागत किया जाएगा. उसके पश्चात आरती होगी और दोपहर 12 बजे नरसिंह महाराज झोपडी में भोजन की व्यवस्था संतोष गिरी, ज्ञानेश्वर रेखाते, पराग येवले की ओर से की गई है. शाम 6 बजे पादुका संस्थान मुंडगांव में पालकी का आगमन और आरती के पश्चात भोजन व निवास की व्यवस्था बबनराव देशमुख तथा संस्थान की ओर से की गई है. गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह 7 बजे मुंडगांव संस्था से आरती के पश्चात पालकी का प्रस्थान होगा. पालकी सुबह 9 बजे लामकानी पहुंचेगी. यहां शाम वानखडे, देवराज वीरखरे की ओर से भाविकों को चाय नाश्ते का वितरण किया जाएगा और दोपहर 12 बजे जाधव साहब वारकरी निवास दापोरी में पालकी में शामिल भाविकों को भोजन करवाया जाएगा. यह व्यवस्था पुरुषोत्तम दहे की ओर से की गई है.
शाम 6 बजे योगेश नागले, नाना वानखडे व्दारा अडसूल में भोजन व निवास की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार 6 दिसंबर को पालकी प्रस्थान करेंगी और सुबह 7.30 बजे निंबा फाटा पहुंचेगी यहां भाविकों के लिए नहाने और चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है. सुबह 11 बजे पालकी का आगमन गजानन महाराज संस्थान शेगांव में होगा. जहां दर्शन के पश्चात प्रसादालय में प्रसाद ग्रहण के पश्चात मंगल सिंह उर्फ पप्पू ठाकुर शेगांव के निवास स्थान पर चाय व दोपहर 1 बजे ट्रैवल्स से पालकी का अमरावती की ओर प्रस्थान होगा. शाम 6 बजे हनुमान मंदिर समर्थ कॉलोनी से दिंडी सहित मंदिर में पालकी का आगमन होगा और यहां पालकी का स्वागत किया जाएगा. रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक कोंडेश्वर संस्थान कोंडेश्वर में मावंदा का आयोजन किया जाएगा.