* ‘लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स’ में चयन
अमरावती/दि.14– अमरावती के आयएएस सुपुत्र स्वप्निल वानखडे ने जबलपुर महानगरपालिका के आयुक्त पद पर कार्यरत रहते किए विविध उपक्रमों की सीधे ‘लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स’ ने दखल ली है. वानखडे के कार्यकर्तृत्व का लंदन में डंका बजने से अंबानगरी का सम्मान बढ़ा है. देशभर से एकमात्र जबलपुर मनपा का चयन हुआ था. यह विशेष. शहर के छोटे बच्चे, महिला एवं वृद्धों को अच्छा वातावरण देने के लिए प्रशिक्षण पश्चात नगरसेवक लौटे हैं. स्मार्ट अंगनवाड़ी, वाचनालय, उत्कृष्ट टीकाकरण केंद्र एवं स्मार्ट संस्कारी लंदन तक बागों की चर्चा हुई. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में जबलपुर मनपा ने संस्कारगृह के छोटे बच्चे, महिला एवं वृद्धों को अधिक अच्छी सुविधा देने का मनपा एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की काफी सराहना हुई है. जबलपुर मनपा के आयुक्त स्वप्नील वानखडे सहित कुछ नगरसेवकों का प्रशिक्षण दौरा हाल ही में हुआ. स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. चंद्रप्रताप गोहल, सहायक आयुक्त संभाव अयाची ने प्रशिक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
विश्वभर में टॉप टेन में जबलपुर
भारत, अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, आयलैंड 9 देशों के दस शहरों भाग लिया. जॉईन, पोलेंड, ग्रीस, कोसोवा इन देशों के नामों का समावेश था. टॉप 10 शहर में जबलपुर के नाम का चयन किया गया. केंद्र शासन द्वारा चलाये जा रहे नर्चरिंग एंड नेबरहुड चैलेंज अंतर्गत जबलपुर स्मार्ट सिटी ने शहर के उद्यान, अंगनवाड़ी, स्वास्थ्य उपचार केंद्र आदि स्थानों पर अनेक प्रकार के विकासकाम किए हैं.
लंदन में हाल ही में हुए प्रशिक्षण में देश में एकमात्र जबलपुर को सहभागी होते आया. इस दरमियान जबलपुर की कामगिरी का छायाचित्र एवं तथ्य के माध्यम से विचार प्रस्तुत किया. इसमें वाचनालय, स्मार्ट अंगणवाड़ी, टीकाकरण केंद्र, बसेस के उद्यानों में छोटे बच्चे, महिला व वृद्धों के लिए किए गए काम सुविधा की दृष्टि से लक्षणीय साबित हुई. माता-पिता की प्रेरणा से कार्य सफलतापूर्वक शुरु है.
– स्वप्नील वानखडे, आयुक्त जबलपुर मनपा