अमरावती

अंबापेठ क्रीड़ा मैदान पर

आंतर शालेय वॉलिबॉल स्पर्धा

* शालेय क्रीड़ा खिलाड़ियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद
* सांसद अनिल बोंडे व विधायक खोडके सहित अन्य दिग्गजों की उपस्थिति
अमरावती/दि.5– स्थानीय अंबापेठ क्रीड़ा मैदान पर आंतर शालेय वॉलिबॉल स्पर्धा का आयोजन हाल ही में किया गया था. शालेय जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेल की भी उतना ही महत्व है. खेल के कारण सांघिक भावना व जय-पराजय सहन करने की क्षमता एवं मुख्य रुप से शारीरिक विकास होता है. जिसके चलते ऐसी आंतर शालेय वॉलिबॉल स्पर्धा का आयोजन अंबापेठ क्रीड़ा मैदान में हाल ही में किया गया था.
इस स्पर्धा में 14, 17, 19 वर्ष आयु समूह के लड़के, लड़कियां सहभागी हुए थे. वहींं स्पर्धा में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिेय अमरावती शहर के दिग्गज मान्यवरों ने भेंट दे उपस्थिति दर्शायी. पूर्व कृषि मंत्री व सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री विधायक प्रवीण पोटे, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने इस समय भेंट दी. इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष जोशी, संदीप नावंदर, संतोष अरोरा, त्रिशुल शिंगनजुडे एवं स्टेट विकास चौधरी, हर्षवर्धन सोमवंशी व मंडल के नेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस स्पर्धा में अंबापेठ क्रीड़ा मंडल के खिलाड़ी निखिल राऊत, प्रतीक ठाकरे, देवाशीष भागवत, अर्चित निमदेवकर, निलेश धेनुसेवक, धर्मराज अखंडे, सुमित वानखेडे ने उपस्थित रह लगातार मार्गदर्शन किया.

Back to top button