गोल्डन किड्स में आंबेडकर जयंती

अमरावती /दि.14– स्थानीय गोल्डन किड्स इंग्लिश प्राइमरी स्कूल, मराठी प्राइमरी स्कूल, गोल्डन किड्स इंग्लिश स्कूल और ज्यूनियर कॉलेज कैम्प अमरावती में सोमवार 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती सोत्साह मनाई गई.
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त गोल्डन किड्स इंग्लिश हाईस्कूल के मुख्याध्यापक यू. आर. सिंग रोल, गोल्डन किड्स इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका नम्रता खंडारे, गोल्डन किड्स मराठी प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक संदीप वानखडे ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पुष्पाहार अर्पित कर अभिवादन किया. पश्चात शाला के सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर महामानव का अभिवादन किया. इस अवसर पर तीनों शाला के शिक्षक व सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. तीनों मुख्याध्यापकों ने व संस्था की सचिव हर्षदा पाण्डेय ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त शुभेच्छा दी.