अमरावती

अनुराधा कालोनी में मनाई गई आंबेडकर जयंती

विधायक सुलभा खोडके ने अर्पित की आदरांजलि

अमरावती/दि.14 – नेहरु युवा केंद्र तथा अनुराधा कालोनी स्थित गुणवंतवाडी के सहयोग से अनुराधा कालोनी में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, महिला बैंक की संचालिका मंदाकिनी बागडे व जिप शाला की पूर्व प्राचार्य सुलभा अडाने आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी उपस्थितों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण करते हुए उन्हें अदरांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में संचालन आशा मेश्राम व आभार प्रदर्शन दुर्गा खंडारे द्बारा किया गया. आयोजन को सफल बनाने अनुराधा कालोनी महिला मंडल की अध्यक्ष वदंना कोकाटे व युवा स्वयंसेवक साक्षी केवटे ने महत प्रयास किए.

Back to top button