अमरावती

शिवाजी शाला में मनाई आंबेडकर जयंती

विद्यार्थियों के लिए विविध स्पर्धाओं का आयोजन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१५ – स्थानीय शिवाजी माध्यमिक शाला में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कोरोना की पार्श्वभूमि पर शासन द्बारा दिए गए सभी आवश्यक निर्देशों का पालन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक एस.आर देशमुख ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पर्यवेक्षक एस.एन गुर्जर, आर.एम. देशमुख, जेष्ठ शिक्षक बी.पी. पावडे, शिवदास बाजारे, सारंग जाणे, नलिनी खवले, लता लांडगे, वंदना खांडे, सौ. राईकवार, सौ. बोबडे, श्रीधर लबडे, प्रदीप धोटे उपस्थित थे.
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए वकृत्व स्पर्धा, निबंध स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इस समय अमीत कानफाडे, मुक्ता बोरकर, प्रवीणा बहुरुपी, प्रेमा नवरे ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया तथा प्रास्ताविक उद्धव गीद ने किया व आभार अमीत कानफाडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अशोक गिलोरकर, सतीश जयस्वाल, तुलसीदास गेंद ने अथक प्रयास किए.

Back to top button