अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप शाला बर्‍हाणपुर में आंबेडकर जयंती मनाई

मोर्शी/दि. 16– जिला परिषद बर्‍हाणपुर में 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती उत्साह से मनाई. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रविंद्र वाकपैजन के हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व हारापर्ण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर आरव गवली, राजगुरू वाकपैजन, अंश्ाुमन खडसे, प्रांजल चवरे, इशिता भागवत इन विद्यार्थियों ने बाबासाहब के कार्यो पर विचार व्यक्त किए. जीवन में सफल होने के लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रेरणा लेकर ध्येयपूर्ति के लिए नियमित अभ्यास व अपार मेहनत करनी चाहिए. , ऐसे विचार सहायक डॉ. नीलेश कुमार ने व्यक्त किए. कार्यक्रम में अध्यक्ष रविंद्र वाकपैजन, सहायक शिक्षक डॉ. नीलेश इंगोले, स्नेहल ढगे, आशा वर्कर, ज्योती खुले, पालक दीपक खडसे, भरत तुले, प्रकाश ढगे, सोनम वाकपैजन, विमल खडसे, कामीना वाकपैजन, मनोरमा इसल, पालक, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button