अमरावतीमहाराष्ट्र

बाबा आमटे की संस्था को आंबेडकर जीवन गौरव

एकता रैली की घोषणा

* डॉ. विकास आमटे स्वीकार करेंगे सम्मान
अमरावती/दि. 29– एकता रैली समिति और अभिजीत संस्था द्वारा गत 25 वर्षों से किए जा रहे भव्य आयोजन और उपक्रम में दिए जाते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन गौरव पुरस्कार इस बार ज्येष्ठ समाजसेवी बाबा आमटे की संस्था महारोगी सेवा समिति वरोरा को देने की घोषणा राजू नन्नावरे ने की है. समिति के डॉ. विकास आमटे पुरस्कार स्वीकार करेंगे.
हाल ही में एकता रैली के नन्नावरे, सुदर्शन जैन, डॉ. गोविंद कासट, पी. बी. इंगले, लोभेश्वर रंगारी, मिलिंद कांबले, राजीव ठवरे ने वरोरा जाकर डॉ. आमटे को औपचारिक निमंत्रण दिया. समिति के गत ढाई दशक के कार्यो, उपक्रमों से उन्हें अवगत कराया. कार्यक्रम की महत्ता बतलाई. डॉ. आमटे ने समाजभूषण राजू नन्नावरे और सुदर्शन जैन का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया, ऐसी जानकारी रैली के प्रचारक राजेश फुले ने दी.

 

Back to top button