अमरावती

74 वां संविधान दिन निमित्त भोजन सहित आंबेडकरी विचार वेध व्याख्यान

अमरावती/दि.13– स्थानीय संजय गांधी नगर नं. 1 में पीपल के पत्ते में बुध्द और गाडगेबाबा की मूर्ति के सामने रहनेवाले पीपल के पेड की छाया बुध्द विहार बोधी वृक्ष परिसर मेें आंबेडकरी पे्रेरणा नाटय मंच प्रणित आंबेडकरी विचार वेध विद्यार्थी संघ व माता क्रांति ज्योती रमाई उपासक उपासिका संघ द्बारा बुध्द और उनका धम्म ग्रंथ पठन धम्मेात्सव धम्म देशना समारोह और 74 वा भारतीय संविधान उत्सव दिन निमित्त 26 नवंबर को को विविध प्रबोधनात्मक सांस्कृतिक राष्ट्रीय एकात्मकता की सुरक्षा करनेवाले कार्यक्रम सहित आंबेडकरी विचार वेध व्याख्यान तथा भव्य भोजनदान का आयोजन किया है. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 26 नवंबर को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कर पुज्य भदन्त चंद्रमणी थेरो के हस्ते त्रिशरण पंचशील परित्त सुत्त मंगल पठना द्बारा होगी.

सुबह 11 बजे प्रा. डॉ. रविंद्र मुन्द्रे की अध्यक्षता में धम्म देशना की शुरूआत होगी. बुध्द धम्म का स्वरूप यानी भारतीय संविधान इस विषय का अनुसरण प्रमुख धम्मदेशक अनिल भटकर, साहेब उपजिला तथा उपविभागीय अधिकारी पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले साहब , रवि कांबले, नीलाताई भालेकर वह इस विषय के अनुसार संवाद साधेगी. इसके लिए सभी भारतीय बंधुओं से विनती है कि वे धम्म देशना सहित सुरूचि भोजन का लाभ ले. ऐसा आवाहन आंबेडकरी प्रेरणा नाट्य मंच प्रणित आंबेडकरी विचार वेध विद्यार्थी संघ व माता क्रांति ज्योती उपासक उपासिका संघ के वृक्ष प्रेमी मधुभाउ हिरेकर, राजेश खोब्रागडे चित्रकुट पाटिल, नलिनी पाटिल , शालिनी चवरे, प्रीति चवरे, रोहित पाटिल, विवेक शहारे, किरण शहारे, प्रदुम पाटिल, सूरज ढोके, तेजस गुडधेेेे , सचिन गजभिये, शुभम गेडाम, मोनाल रामटेके, अक्षय चवरे, अनिकेत मेश्राम, अमन रामटेके, प्रीतम चवरे, श्रेयश चवरे, अंतकला खोब्रागडे, प्रतीक्षा मेश्रज्ञम, जगदीश चवरे, पंकज रामटेेके, गौतम रामटेके, सचिन मेश्राम, साहिल ढोके, लकी जवंजाल, संकेत पंडिम अनुप मेश्राम, वंश मेश्राम, विशाल कांबले, रोहित चवरे, विक्की कांबले, पियूष खोब्रागडे आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button