अमरावतीमुख्य समाचार

तारीख पर जाते आंबेडकरी कार्यकर्ता डिटेन

वाडी पुलिस की कार्रवाई

* इर्विन चौक पुतला परिसर की जगह का केस
अमरावती/दि.7- इर्विन चौक स्थित बाबासाहब आंबेडकर के पुतला परिसर के सौंदर्यीकरण की जगह के मामले में उच्च न्यायालय में तारीख पर जाते कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं को आज दोपहर नागपुर के वाडी पुलिस व्दारा डिटेन किए जाने का समाचार है. डिटेन कार्यकर्ताओं में मनीष साठे, राजेश वानखेडे, किरण गुडधे, रमेश आठवले, रवींद्र फुले, सनी चव्हाण, गोपाल ढेकेकर, रीतेश तेलमोरे, सुदाम बोकरकर, गुड्डू इंगले, अक्षय मोरे, हरीदास सिरसाठ, हर्षित नंदेश्वर, अक्षय शिनकर, नितिन फाले शामिल है. यह कार्यकर्ता जल्द से जल्द जगह का मसला हल करने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि यह कार्यकर्ता अमरावती में बाबासाहब को नमन कर नारे लगाते हुए हाईकोर्ट की तारीख हेतु नागपुर रवाना हुए थे. समझा जाता है कि नागपुर पुलिस को अमरावती पुलिस व्दारा खबर किए जाने से उन्हें डिटेन किया गया है. बताया गया कि सदर और वाडी पुलिस ने दोनों वाहनों में अलग-अलग गए कार्यकर्ताओं को डिटेन किया. चार घंटे बाद रिहा किए जाने का भी समाचार है.

Back to top button