अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबिका नगर का गटर ओवर फ्लो होने से नागरिक त्रस्त

मनपा प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं

अमरावती /दि.19– शहर के वार्ड नं-18 अंबिका नगर का गटर ओवर फ्लो होने से और वहां सुअरों की भरमार रहने के कारण फैली गंदगी से क्षेत्र के नागरिक परेशान हो गये है. इस गटर को साफ करने की मांग को लेकर मनपा प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक कोई न होने से नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.
अंबिका नगर में रहने वाली भीमनदास कुकरेजा ने बताया कि, परिसर में पिछले एक पखवाडे से पानी की गटर लाइन ओवर फ्लो हो गई है. उसकी दुर्गंध और सुअरों के आतंक के कारण क्षेत्र के नागरिक त्रस्त हो गये है. फैली गंदगी को दूर करने और गटर लाइन साफ करने की मांग को लेकर मनपा के संबंधित अधिकारी से शिकायत करने पर जय मुनेश्वर ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. लेकिन आश्वासन देने के बाद अब तक कोई कदम नहीं उठाये है. इस कारण इस मामले की दोबारा शिकायत करने के बावजूद अब तक परिसर की कोई सफाई नहीं की गई है. गटर का पानी सडकों पर बह रहा है. इस कारण चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है. ऐसे में गंदगी के अभाव में नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा निर्माण होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. समाजसेवी भीमनदास कुकरेजा ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल साफ-सफाई कर कचरा उठाने और गटर लाइन साफ करने की मांग की है.

Back to top button