अमरावती

अंबिकापुर कौंडण्यपुर रुक्मिणी श्री पीठ में गुरु पूर्णिमा उत्सव 3 को

गुरुवर्य माऊली सरकार के चरणों में भक्त चढ़ाएंगे आस्था के पुष्प

अमरावती / दि. 29– जिले की तिवसा तहसील में रूक्मिणी श्रीपीठ अंबिकापुर- कौंडण्यपुर में सोमवार, 3 जुलाई को गुरु पुर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में सुबह से लेकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने, गुरूचरण पूजने के साथ ही दर्शन का लाभ लेने का आग्रह किया गया है.
सोमवार 3 जुलाई पीठाधीश्वर अनंत श्रीविभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदाचार्यजी श्री समर्थ माऊली सरकार के प्रमुख उपस्थिति में गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. सुबह 6 से 9 बजे तक श्री रूक्मिणी माता शोडषोपचार पूजा, सुबह 9 से 11 बजे तक भक्ति संगीत कार्यक्रम, 11 से 11.30 बजे तक श्रीमद् जगतगुरू रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदाचार्यजी समर्थ माऊली सरकार का पाद्यपूजन, 11.30 से 1 बजे तक श्री स्वामी का उद्बोधन, दोपहर 1 से 2 बजे तक दर्शन समारोह व गुरूदीक्षा समारोह होगा. दोपहर 2 से 5 बजे तक महाप्रसाद कार्यक्रम का भक्त लाभ उठा सकेंगे. रुक्मिणी श्री पीठ में 2 जुलाई को शाम 7.30 बजे नामजप धुन और सुंदरकांड से गुरुपोर्णिमा उत्सव का भक्तिमय आरंभ होने जा रहा हैं। गुरुदर्शन, गुरुपूजन एवं महाप्रसाद के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भक्तो से भारी संख्या में उपस्थित रहेंने का आह्वान रुक्मिणी श्री पीठ के पदाधिकारी एवं आयोजन समिति द्वारा किया गया हैं.

Related Articles

Back to top button