
* होली के दिन की घटना
अमरावती/ दि. 15-होली के दिन फ्लायओवर पर आवाजाही बंद रखें जाने के बावजूद शुक्रवार दोपहर 3 बजे करीब इर्विन चौक की ओर आते उडानपुल पर रूग्णवाहिका का हादसा हो गया. हालाकि गनिमत रही कि एम्बुलन्स में कोई मरीज न था. बताया गया कि एम्बुलन्स का चालक नशे में टुन था. वह हादसे के बाद मौके से भाग गया. यह भी बताया गया कि मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है. उसी प्रकार गाडी मालक वहां से अपनी गाडी ले गया है.
जानकारी के अनुसार फ्लायओवर पर शुक्रवार को सबेरे से लेकर शाम तक वाहनों की आवाजाही रोकी गई थी. जिसके कारण बैरीकेट भी लगाए गये थे. ऐसे मेें दोपहर 3 बजे के समय राजापेठ से इर्विन की ओर आते फ्लायओवर पर एम्बुलन्स क्रमांक एम.एच. 27/ बी.एक्स- 6305 के चालक ने बैरिकेट हटाकर वाहन फ्लायओवर पर दौडा दिया. इर्विन चौक की तरफ उतरते समय वाहन अनियंत्रित हो गया. एम्बुलन्स पलट गई. लोगों ने देखा कि चालक नशे में हैं. वह भाग गया. किसी ने पुलिस को खबर की. पुलिस कहते है कि एक घंटा विलंब से पहुंची. उसी प्रकार कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.