* धुलघाट-राणीगांव मार्ग हुआ बंद
अमरावती/दि.12 – रविवार की सुबह एम्बुलेंस धुलघाट रेलवे से राणी गांव जा रही थी. अचानक उसका पहिया टूटने से अनहोनी होते होतेे बची. सौभाग्यवश चालक सुखदेव व अन्य कर्मचारी सलामत हैं. दुर्घटना की वजह से धुलघाट राणी गांव रोड का यातायात बंद है.
जानकारी के मुताबिक कल रविवार, 11 जून को राणीगांव स्वास्थ्य उपक्रेंद्र की एम्बुलेंस क्रमांक एमएच-27/बीएक्स-6538 राणी गांव की ओर जा रही थी. अचानक एक मोड़ पर बॉल ज्वॉइंट टूटकर उसका पहिया टूट गया. भगवान की कृपा से एम्बुलेंस इसके बाद भी जगह पर ही खड़ी रही. परिणामस्वरूप यातायात ठप हो गया. रास्ते पर घाटी में एम्बुलेंस खड़ी रहने से यह मार्ग बंद हो गया है. धुलघाट-बारातांडा मार्ग खराब रहने से यातायात राणीगांव मार्ग से हो रहा है. चालक सुखदेव ने समयसूचकता दिखाकर एम्बुलेंस को वहीं पर नियंत्रित कर दिया, वरना वह खाईं में गिरकर बड़ा हादसा होने की संभावना थी.