विद्यापीठ में कुलगुरू के हाथों एम्बुलेंस का लोकार्पण
अमरावती/दि. 29 – संगाबा अमरावती विद्यापीठ के स्वास्थ्य केन्द्र के लिए लिए गये सुसज्ज एम्बुलेंस का लोकार्पण समारोह कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के शुभ हाथों फित काटकर संपन्न हुआ. इस समय प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर,वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. भारत कहाडे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के उपअचल प्रबंधक अनिल गिरसावले, शाखा प्रबंधक आभीन जांभुलकर, व्यवसाय विकास अधिकारी, सुमित नगराले, विद्यापीठ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्मिथा थोरात आदि उपस्थित थे.
विद्यापीठ परिसर में कर्मचारी तथा विद्यार्थी सहित बाहर गांव से आनेवालों की संख्या अधिक रहती है. अचानक किसी की तबियत खराब हो जाने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार मिले व उनकी जान बचे. इसके लिए एम्बुलेंस विद्यापीठ के लिए आवश्यक होती है. सुसज्ज एम्बुलेंस विद्यापीठ मेंं होने के कारण जरूरतमंद को तत्काल उपचार मिलने में मदद होगी. इस लोकार्पित होनेवाली एम्बुलेंस में ऑक्सीजन, बी.पी. ऑपरेटर, लाईफ सपोटींग सिस्टीम, सक्शन मीशन, ट्र्रेचर , ईसीजी मशीन, डिजीटल थर्मामीटर आदि अत्याधुनिक सुविधा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अमरावती को विद्यापीठ के वित्त व लेखा अधिकारी ने एम्बुलेंस खरीदने के लिए विनती की थी. विद्यापीठ के विनती करने से महाराष्ट्र बैंक के अचल प्रबंधक राहुल वाघमारे ने 10 लाख रूपये की निधि विद्यापीठ को दी थी. एम्बुलेंस की कीमत 17 लाख है. शेष रकम विद्यापीठ ने खर्च की है. विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद ने एम्बुलेंस खरीदने के लिए मान्यता प्रदान की थी. कुलगरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के सफल कार्यकाल में विद्यापीठ में अनेक लोकोपयोगी काम हुए है.