एम्बुलेंस चालक स्व. संजय फुन्से के परिवार को आर्थिक सहायता
ऑक्सीजन फाउंडेशन का सेवाभावी उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – हाल ही में एम्बुलेंस चालक संजय फुन्से की अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना महामारी से मौत हुई. स्व. संजय फुन्से ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों की सेवा की थी. इस कोरोना योद्धा की आखिरकार कोरोना से लडते हुए मौत हो गई. संजय फुन्से की मौत हो जाने पर उसके परिवार के ऊपर आर्थिक संकट छा गया. ऐसे में ऑक्सीजन फाउंडेशन द्बारा परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया.
ऑक्सीजन फाउंडेशन ने अपने सेवाभावी उपक्रम के तहत स्व. संजय फुन्से के परिवार को एक महीने का घर का किराया ऑनलाइन ट्रान्सफर किया साथ ही एक महीने का किराना भी फुन्से परिवार को उपलब्ध करवाया जाएगा. एम्बुलेंस चालक अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना घर व परिवार छोडकर हर रोज मौत से दो-दो हाथ करते है और अपना कर्तव्य निभाते है. एम्बुलेंस चालकों के इस कर्तव्य के प्रति ऑक्सीजन फाउंडेशन ने भी अपना कर्तव्य समझकर आर्थिक सहायता प्रदान की. इस समय ऑक्सीजन फाउंडेशन के प्रमुख वेदांत कडू, यज्ञेश द्रव्यकार ने फुन्से परिवार को संकट की इस घडी में ईश्वर शक्ति दें ऐसी प्रार्थना की.