अमरावती

एम्बुुलेंस चालक ने अपना खुन देकर बचाई जान

आदिवासी गर्भवती माता को मिला जीवनदान

धारणी/ दि.8 – एक गर्भवती माता को खुन की जरुरत रहने पर साद्राबाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस चालक ने मध्यप्रदेश के बुर्हाणपुर अस्पताल जाने के बाद ए पॉजिटीव रक्त उपलब्ध न होने के कारण खुद ने रक्तदान करते हुए उस गर्भवती माता को जीवनदान दिया. इसपर एम्बुलेंस चालक का उपस्थितों ने अभिनंदन किया.
तहसील के रबांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साद्राबाडी की 8 माह की गर्भवती आदिवासी माता को खुन की काफी जरुरत थी. खुन उपलब्ध न होने के कारण उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह डॉक्टर ने दी, लेकिन गर्भवती माता के परिजनों ने अमरावती ले जाने से इंकार किया. तब एम्बुलेंस चालक गजू शनवारे एम्बुलेंस लेकर मध्यप्रदेश के बुर्हाणपुर स्थित ऑल इज वेल अस्पताल गया. वहां ए पॉजिटीव खुन उपलब्ध नहीं था. इधर गर्भवती माता रामरती भिलावेकर की हालत नाजूक होते जा रही थी. यह देखकर एम्बुलेेंस चालक गजू ने खुद का ब्लड ग्रुप जांच कराया. सौभाग्य से उसका ब्लड गु्रप ए पॉजिटीव निकला. तब तत्काल खुद गजू ने रक्तदान कर वह रक्त लेकर धारणी पहुंचा. उसके बाद वहां रामरती को खुन चढाया गया, जिससे उसकी जान बच गई. गजू की समय सूचकता और सामाजिक उत्तरदायित्व मेलघाट में चर्चा का विषय है. लोगों ने गजू की काफी प्रशंसा भी की.

Related Articles

Back to top button