एम्बुलेंस चालकों ने शुरु किया अनशन व आंदोलन
अमरावती/दि.20 – 102 रुग्णवाहिका वाहन चालक संगठन द्बारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज स्थानीय जिला परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन और कामबंद आंदोलन करना शुरु किया गया. साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया.
एम्बुलेंस वाहन चालकों का कहना रहा कि, 102 एम्बुलेंस वाहन चालकों की आपूर्ति करने वाले प्रबुद्ध विविध सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सोसायटी को लेकर इससे पहले एम्बुलेंस चालकों द्बारा अनेकों बार जिला स्वास्थ्य विभाग के समक्ष शिकायतें की जा चुकी है. इस संस्था द्बारा वाहन चालकों का मानधन समय पर नहीं दिया जाता. साथ ही इपीएफ व ईएसआईसी के नाम पर की गई वेतन की कटौती की अदायगी भी संस्था द्बारा नहीं की जाती. इस विषय को लेकर एम्बुलेंस चालकों द्बारा अनेकों बार ज्ञापन व निवेदन सौंपे जा चुके है. परंतु अब तक इस पर गंभीरता के साथ ही कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते 102 एम्बुलेंस वाहनों के चालकों ने कामबंद आंदोलन करने के साथ ही आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है.
इस आंदोलन व अनशन में पंकज हाडोले (सातेगांव), प्रदीप पवार (सलोना), सागर तायडे (धामणगांव गढी), मंगेश ठाकरे (अंजनगांव बारी), राजेंद्र चौधरी (हिवरखेड), सतीश मेश्राम (आष्टी), पन्नलाल वाघमारे (साद्राबाडी), फुलचंद सिंगारे (साद्राबाडी), गजानन शणवारे (साद्राबाडी), शेख राजीक मो. शफीक (बैरागढ), संतोष सोलंके (बैरागढ), पंकज वाघमारे (बिजूधावडी), गजानन शहाणे (करजगांव), तनवीर अहमद अ. सादिक (अंबाडा) व कमलेश तारकर (हरिसाल) आदि एम्बुलेंस चालकों का समावेश है.