अमरावती

जन्मदिन के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को एम्बुलेंस भेंट

विलास साखरे का सराहनीय कार्य

* डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के हाथों लोकार्पण
अमरावती/ दि. 20- लायन क्लब अमरावती प्राइड के संस्थापक विलास साखरे के जन्म दिन के उपलक्ष्य में उनके द्बारा एम्बुलेंस समाज के जरूरत मंद लोगों के लिए भेंट की गई. जिसका लोकार्पण पीएमसीसी, पीएमजेएफ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के हाथों किया गया. लायंस क्लब अमरावती प्राइड के अध्यक्ष राजेश चन्दनपाट की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को लिया गया.
लोकार्पण समारोह के अवसर पर डॉ.लक्ष्मीकांत राठी ने अपने संबोधन में कहा, जरूरतमंदों की सेवा ही लायंस का प्रथम लक्ष्य है. विलास की तरह हर किसी ने अपने जन्मदिन पर समाज को देना चाहिए. ऐसी अपील भी उन्होंने की. साथ ही रतन शर्मा ने विलास साखरे को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यो की सराहना की. इस अवसर पर क्लब इंद्रपुरी अध्यक्ष प्रशांत देशमुख,हरप्रीत सिंह सलूजा, सुनील चौधरी, बाबूलाल इदाने, पुष्पलता इदाने, लायन क्लब प्राईउ के सचिव किरण साखरे, संजय तिवारी, निलेश मुदावणे, मनिष टाले, रविन्द्र उघडे, डॉ. पंकजा इंगले, लायन क्लब न्यु अंबानगरी से अध्यक्ष शैलेश बहादुरे, राजेन्द्र अडगुलवार, अमरावती क्लब के प्रेजिडेंट समाधान भगत, लायन क्लब न्यु सिटी के राजकुमार मनोजा, अध्यक्ष प्रकाश मनोजा आदि उपस्थित थे. रिबीन काटकर और श्रीफल अर्पण कर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के हाथों एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया गया. साथ ही 11 वृध्दाश्रम वृध्द लोगों को नि:शुल्क आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन का खर्च लायन क्लब प्राईड के माध्यम से किया जाएगा. विलास साखरे ने अपने संबोधन में इस प्रकार विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन रविन्द उघडे, डॉ. ला पंकजा इंगले व आभार प्रदर्शन क्लब सचिव किरण साखरे ने किया.

 

Related Articles

Back to top button