धारणी/प्रतिनिधि दि.१२ – जिले की सांसद नवनीत राणा द्बारा मरीजों के लिए दी गई एम्बुलेंस का इस्तेमाल अपराध करने के लिए दुर्योधन जावरकर व अन्य सात लोगों ने किया था. जिसमें धारणी पुलिस द्बारा एम्बुलेंस जप्त कर ली गई. इस मामले में आदिवासी संगठना की ओर से खुलासा किया गया और कहा गया है कि, यह शिकायत झूठी है. राजनीतिक द्वेष के चलते बदला लेने के लिए यह सब रचा गया है. अपराध दर्ज होने पर दुर्योधन जावरकर की प्रतिमा मलीन हुई है ऐसा आदिवासी संगठना द्बारा कहा गया है.
इस अपराध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अब भी फरार है. तीन में से एक आरोपी को एन्टीसेप्ट्रीक बेल मिल चुकी है. 6 अप्रैल को धारणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी, शिकायत में कहा गया था कि चिखली परिसर के एक खेत में 7 से8 व्यक्तियों ने एक महिला के साथ छेडछाड की थी व उसके साथ जाति विषय गालीगलौच भी की थी. मुख्य आरोपी दुर्योधन जावरकर युवा स्वाभिमान पार्टी धारणी तहसील अध्यक्ष है. उसके साथ दो महिला नेता सहित अन्य कार्यकर्ता भी थे ऐसा शिकायत में कहा गया. शिकायत पर दुर्योधन जावरकर सहित अन्य लोगों पर 354, 442, 324,580,509(34) के तहत मामला दर्ज किया गया था.