अमरावती

एंबूलेंस की आवाज साइकलॉजिकल इफेक्ट

कोरोना का असर, जनता परेशान

तिवसा/प्रतिनिधि/दि.१७ – ऋतु बदलाव को दरकिनार करते हुए रोजाना प्रातः के समय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के भजनों से गुरुकुंज आश्रम गूंज उठता था. लेकिन आध्यात्मिक नगरी में कोविड-19 ने प्रकोप मचाना शुरु किया है. अब रोजाना अध्यात्मिक नगरी से सैकड़ों एम्बूलेंस से कोविड पेशंट को ले जाया जा रहा है. एंबूलेंस के सायरन की आवाज लोगों के मन पर साइकलॉजिकल इफेक्ट कर रही है.
बता दें कि कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नागपुर, अम रावती में लाखों घरों की जनसंख्या वाले शहरों में कोरोना का प्रमाण तेजी से बढ़ रहा है. इसकी तुलना में ग्रामीण क्षेत्र का जीवनस्तर अब भी सुरक्षित है. लेकिन बढ़ती मरीज संख्या और उनके उपचार के लिये शुरु रहने वाले एंबूलेंस की सायरन का आवाज लोगों के दिल की धड़कनें तेज कर रही है. गुरुकुंज आश्रम, गुरुदेव नगर मोझरी यह गांव राष्ट्रसंत तुक़ड़ोजी महाराज के पावन स्पर्श से पुनित हुए हैं. इन गांवों में झगड़े-फसाद नहीं होते. यहां पर नियमित रुप से अध्यात्मिक माहौल देखने को मिलता है. लेकिन अब यहां से एंबूलेंस के गुजरने का प्रमाण बढ़ गया है. एंबूलेंस के सायरन की आवाज से लोगों के मन पर साइकलॉजिकल इफेक्ट पड़ रहा है. लिहाजा नागरिक अब यह मांग कर रहे है कि नागरी बस्ती से गुजरते समय एंबूलेंस चालक सायरन आवश्यक होने पर ही बजाये. अन्यथा इसे बंद रखा जाये.

Related Articles

Back to top button