अमरावती

रक्तदान व मरीजों को फल वितरण कर मनाया अमीन शेख का जन्मदिन

मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – मकसद हेल्प लाइन के उपाध्यक्ष अमीन शेख का जन्मदिन जिला सामान्य अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण कर व रक्तदान कर मनाया गया. मित्र मंडल द्वारा यह आयोजन किया गया था. जिसमें १० रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शहर के इर्विन अस्पताल की ब्लडबैंक में अपनी सेवा देने वाले उमेश आगरकर का भी कोरोना योद्धा के रुप में मकसद हेल्प लाइन संगठना द्वारा सम्मान पत्र देकर सत्कार किया गया. इस समय आरीफ खान, अमीन शेख, सलमान खान एटीएस, रिजवान एस.आर., शामाईल खान, नदीम अहमद, मकसद हेल्पलाइन के अध्यक्ष अ. रहीम राही, मोबिन शेख, मतीम्र राज, असलम जी, शाहरुख शाह उर्फ मोनू, तौसिफ राज, आसीफ उर्फ छोटू, शे. अंसार चांद, शाह अनवर हुसैन, सै. जैनोद्दिन, निसारोद्दीन, शे. जाफर, शे. निसार एस.बी., अनिस शाह, अंसार मास्टर, हुसैन खान, अनवर मकसद, अतीक खान उपस्थित थे.

Birth-Day-Amravati-Mandal

Back to top button