अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दम घुटने से हुई थी अमित आठवले की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई जानकारी

* अपनी ही कार में मृत मिला था अमित आठवले
अमरावती/दि. 12- विगत सोमवार की शाम 7 बजे के आसपास कांग्रेस नगर रोड पर होमगार्ड कार्यालय के सामने सडक किनारे खडी टाटा टियागो कार से अमित राजकुमार आठवले (30, गगलानी नगर) नामक युवक की लाश बरामद हुई थी. जिसका पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी सामने आई है कि, अमित आठवले की मौत बंद कार के भीतर दम घुट जाने की वजह से हुई थी. ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि, आखिर अमित आठवले अपनी ही कार के भीतर बंद कैसे हुआ और इतनी देर कार में कैसे बंद रहा कि, कार के भीतर उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. साथ ही कार के भीतर दम घुटने की वजह से असहज महसूस होकर अमित आठवले ने बाहर किसी से मदद मांगने का प्रयास क्यों नहीं किया. साथ ही पुलिस ने अपनी जांच में बिंदु पर भी विशेष रुप से फोकस कर रखा है कि, अमित आठवले अपनी ही कार की पिछली सीट पर क्या कर रहा था और उसके शरीर पर शर्ट क्यों नहीं. इस संदर्भ में पुलिस द्वारा लगाए गए काफी अनुमान के मुताबिक संभवत: सोमवार की सुबह 9 से 10 बजे के आसपास कांग्रेस नगर परिसर में होमगार्ड ऑफीस के सामने अपनी कार को सडक किनारे पार्क करने के बाद अमित आठवले पूरी तरह से अपने होशोहवास में नहीं था तथा शायद पिछली सीट पर जाकर सो रहा था तथा नींद में ही दम घुटकर उसकी मौत हो गई.
बता दें कि, मुलत: अमरावती के गगलानी नगर परिसर में रहनेवाला अमित आठवले नागपुर स्थित लोकडे ज्वेलर्स शोरुम में इवेंट मैनेजर के तौर पर काम किया करता था. साथ ही साथ वह कुछ छोटी-मोटी फिल्मो व ड्रामा में अभिनय करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी रील्स भी अपलोड किया करता था. अपनी कंपनी के किसी काम के चलते विगत 4 फरवरी को अमित आठवले नागपुर से अमरावती आया था तथा रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में कमरा लेकर रह रहा था. इस दौरान उसने एक से अधिक बार अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी. साथ ही रविवार 9 फरवरी को ही उसकी पत्नी नागपुर से अमरावती आकर उससे मिलने के बाद वापिस लौटी थी. इसके उपरांत सोमवार 10 फरवरी को सुबह 9 बजे के आसपास अमित आठवले अपने होटल के कमरे से बाहर निकला था तथा अमरावती टाटा टियागो कार क्रमांक एमएच-27/बीवी/5984 में सवार होकर कहीं चला गया था. जिसके बाद अमित आठवले अपनी ही कार में शाम 7.30 बजे के आसपास मृत पडा मिला. जब होमगार्ड ऑफीस के सामने सुबह 10 बजे के आसपास लगातार लावारिस अवस्था में खडी कार की जानकारी किसी ने फ्रेजरपुरा पुलिस को दी और पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर कार की पडताल करने के साथ ही लॉक रहनेवाली कार के दरवाजों को खुलवाया तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मौके का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया था. जहां पर गत रोज अमित आठवले के शव का पोस्टमार्टम किया गया और आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई. इसके मुताबिक अमित आठवले की मौत कार के भीतर दम घुटने से होने का निष्कर्ष सामने आया है. ऐसे में अब पुलिस तमाम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

* पूरे परिसर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे
इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा होमगार्ड कार्यालय के आसपास वाले परिसर में अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालते हुए यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि, आखिर सोमवार की सुबह अमित आठवले अपनी कार में सवार होकर कितने बजे यहां पहुंचा था. साथ ही इस समय अमित आठवले अपनी कार में अकेला ही था या फिर उसके साथ कोई और भी था. इससे संबंधित सीसीटीवी फूटेज के सामने आने के बाद इस मामले की जांच को लेकर कोई नई दिशा मिल सकती है.

Back to top button