अमरावती

अमित डेंगरे की मनपा उपायुक्त पद पर नियुक्ती

झोन ३ के सहा. आयुक्त पद पर नंदू तिखिले

  • एक माह से चला आ रहा गतिरोध हुआ खत्म

  • निगमायुक्त रोडे ने की महापौर के पत्र की अनदेखी

अमरावती/दि.१२ – विगत अनेक दिनोें से मनपा उपायुक्त (सामान्य) पद पर नियुक्ती को लेकर सत्ता पक्ष व प्रशासन के बीच जबर्दस्त तनातनी व गतिरोधवाली स्थिति बनी हुई थी. जिसके अंत में मनपा प्रशासन ने अपनी ओर से ठोस भूमिका अपनाते हुए नियमानुसार मनपा उपायुक्त (सामान्य) पद की जिम्मेदारी अब तक सिस्टीम मैनेजर के तौर पर जिम्मा संभाल रहे अमित डेंगरे को सौंपी है. वहीं झोन क्रमांक ३ के सहायक आयुक्त पद पर नंदू तिखिले की नियुक्ती की गई है. इस संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने बुधवार की देर रात आदेश जारी किया.
बता दें कि, इससे पहले उपायुक्त (प्रशासन) सुरेश पाटिल के पास उपायुक्त (सामान्य) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था और अब प्रशासकीय कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने के लिए इस पद का अतिरिक्त कार्यभार अस्थायी तौर पर सिस्टीम मैनेजर अमित डेेंगरे को सौंपा गया है. वहीं इससे पहले डेंगरे के पास झोन क्रमांक ३ हमालपुरा के सहायक आयुक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार था. जिसका जिम्मा अब झोन क्रमांक ३ के शाखा अभियंता एन. एन. तिखिले को सौंपा गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, उपायुक्त (सामान्य) पद का अतिरिक्त प्रभार मनपा के पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख को सौंपने के संदर्भ में महापौर चेतन गावंडे ने एक पत्र निगमायुक्त रोडे को जारी किया था. किंतु निगमायुक्त रोडे ने कुछ वजहों को सामने करते हुए इस पत्र के अनुसार कार्यवाही नहीं की जा सकती, ऐसा स्पष्ट किया था. जिसके चलते पिछली आमसभा में इसी विषय को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. जिसकी वजह से आयुक्त बनाम सत्तापक्ष का दृश्य भी बन गया था. पश्चात गत रोज आयुक्त प्रशांत रोडे ने अमित डेेंगरे को उपायुक्त सामान्य पद का प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया है. वहीं दूसरी ओर महेश देशमुख ने इससे पहले उपायुक्त प्रशासन पद की जवाबदारी संभाली है. साथ ही महेश देशमुख की तुलना में अमित डेंगरे नये अधिकारी है. इसके बावजूद आयुक्त रोडे ने अमित डेंगरे को इस पद का जिम्मा सौंपा. इसकी वजह भी अब राजनीतिक स्तर पर कई चर्चाएं शुरू होंगी.

Related Articles

Back to top button