अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमित शाह इस्तीफा दें

भाकपा भी आंबेडकर के अपमान से नाराज

* अमरावती में तीखा प्रदर्शन
अमरावती /दि. 30- विविध दलों और संगठनों के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वाम मोर्चा के अन्य दलों, संगठनों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. शाह का इस्तीफा मांगा. शाह पर बाबासाहब आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया.
आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय कौन्सिल सदस्य का. तुकाराम भस्मे, जिला सचिव सुनील मेटकर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक सोनारकर, माकपा कमिटी सदस्य सुभाष पांडे, रमेश सोनुले, राजेंद्र भांबोरे, सुनील देशमुख, पंजाब शिंदे, शरद मंगले, चंद्रकांत बानुबाकोडे, शेखर बद्रे, दीपक विधले, नीलकंठ ढोके, जे.एम. कोठारी, विनोद जोशी, वैशाली जोशी, किशोर काले, सागर दुर्योधन, भास्कर धारणे, समशेर पठान, दिगंबर बगेकर, इसराईल शहा, अशोक शिरसाठ, अशोक राऊत, डॉ. कुटेमाटे, ओमप्रकाश वाघमारे, प्रकाश सोनोने, हरीभाऊ शिरपुरकर, देवीदास राऊत, महादेव गारपवार, कुणाल पाटमासे, सुनील घटाले, दिलीप शापामोहन, सतीश चौधरी, प्रा. प्रसेनजीत तेलंग, प्रज्वल ढोके, प्रभाकर आकोटकर, रामदास आसटकर, धम्मा खडसे, श्याम कुर्‍हाडकर, सतीश गाढवे आदि ने किया.
आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग रखी. उसी प्रकार एक देश एक चुनाव प्रस्ताव का भी विरोध किया. इससे विधान मंडल के पांच वर्ष के कार्यकाल पर असर पडेगा. इस प्रस्ताव को खारिज करने की मांग माकपा ने रखी.

Back to top button