अमरावती
अमीत यावले नीट परीक्षा में जिले से प्रथम

अमरावती/दि.11 – हाल ही में नीट परीक्षा के नतीजे घोषित किये गए. इस परीक्षा में गाडगे नगर क्षेत्र में रहने वाले अमीत यावले ने एमबीबीएस वैद्यकीय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. यावले ने 720 में से 680 अंक प्राप्त कर जिले से प्रथम व देश से 885वां क्रमांक प्राप्त किया है. अमीत की मां गृहणी है. जबकि पिता आर्मी मेडिकल कोर में 26 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद अक्तूबर 2020 में सेवानिवृत्त हुए. पिता की तरह ही देश सेवा के लिए कुछ कर गुजरने की जानकारी अमीत ने दी है. अमीत की सफलता का यावले परिवार व सुधीर ठाकरे ने अभिनंदन किया.